खबर शहर , कानपुर हादसा: बुखार ने बचा ली अंशिका की जान, हादसे का शिकार कार में रोजाना चारों छात्रों के साथ कॉलेज जाती थी – INA
Table of Contents
संस्थान में शत प्रतिशत उपस्थिति का टैग पाने वाली बीटेक की छात्रा अंशिका को बीमारी ने जीवन दान दे दिया। अंशिका भी रोजाना विजय की ऑल्टो से ही संस्थान जाती थी, लेकिन घटना वाले दिन यानि सोमवार को तेज बुखार होने की वजह से उसने छुट्टी ली थी, जिससे उसकी जिंदगी बच गई। सोमवार को भौंती हाईवे पर अल्टो कार से पीएसआईटी आ रहे चार छात्रों और चालक विजय की दर्दनाक मौत हो गई थी।
सभी छात्र रोजाना कार से ही संस्थान आते थे। रोजाना इसी कार से गणेशपुर निवासी बीटेक थर्ड ईयर कंप्यूटर साइंस की छात्रा अंशिका भी जाती थी। अंशिका ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि तीन की छुट्टी के बाद कॉलेज जाना था। तीसरे साल में कोई भी छुट्टी नहीं ली थी, उपस्थिति पूरी थी। वह तो सोमवार को भी कॉलेज जाना चाहती थी, लेकिन तेज बुखार होने की वजह से हिम्मत नही जुटा पाई।