खबर शहर , कोचिंग छात्रा से दुष्कर्म: पीड़िता बोली- कभी जबरदस्ती शराब पिलाता तो कभी गांजा और सिगरेट, दो शिक्षक गिरफ्तार – INA

कानपुर में काकादेव थाना क्षेत्र के एक नामी कोचिंग सेंटर की पूर्व छात्रा ने दो शिक्षकों पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है शिक्षक ने दुष्कर्म का वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर छह माह तक शारीरिक शोषण किया। इसके चलते वह अवसाद में चली गई। एक साल बाद पीड़िता ने आरोपी कोचिंग शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। शनिवार को आरोपी शिक्षकों को कोर्ट में पुलिस पेश करेगी। पकड़े गए आरोपियों में एक शिक्षक का एक छात्रा के साथ पहले भी अश्लील हरकत करते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुका है। मूलरूप से फतेहपुर जिले की रहने वाली छात्रा ने बताया कि वह वर्ष 2022 में नीट की तैयारी करने शहर आई थी।