अलीगढ़ के खैर विधानसभा उपचुनाव में मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं। प्रशासनिक स्तर से भी धनीपुर मंडी में 23 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम पंकज कुमार ने बताया कि 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। दोपहर तक साफ हो जाएगा कि नया विधायक कौन होगा।
मतगणना में ईवीएम से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके लिए प्रशिक्षण में सेवा निर्वाचकों को पोस्टल बैलट पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। जिनकी गणना के लिए चार टीमें बनाईं गई हैं। डाक मतपत्रों की गणना के लिए टेबल पर स्कैनिंग का कार्य होगा, जिस पर प्रत्याशी के साथ ही उसका एक ही एजेंट मौजूद रह सकेगा। उन्होंने बताया कि संभावना है कि कुल 426 पोलिंग बूथों की मतगणना दोपहर एक बजे तक पूरी हो सकेगी। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
एडीएम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी के बीच कड़ी सुरक्षा में मतगणना का कार्य होगा। प्रत्याशी यह सुनिश्चित कर लें कि सभी एजेंट मतगणना से एक घंटे पूर्व मतगणना हाॅल में उपस्थित हों। मतगणना की राउंडवार जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। मतगणना स्थल पर वीडियोग्राफी, सीसीटीवी निगरानी, एजेंटों के प्रवेश के लिए आवश्यक प्रक्रिया, वाहन पार्किंग, पानी, शौचालय, बैठने आदि की व्यवस्थाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। बिना जांच पड़ताल के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने धनीपुर मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम देखे और अधीनस्थों को दिशा-निर्देश जारी किए।
धनीपुर मंडी में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच होगी मतगणना
– सुबह 6:30 बजे सबसे पहले खुलेगा ईवीएम स्ट्रांग रूम – सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, पहला रुझान सुबह 8:30 बजे आएगा – सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना आरओ टेबल पर प्रारंभ की जाएगी, फिर ईवीएम में पड़े मतों को गिना जाएगा – ईवीएम के वोटों की 14 टेबल पर होगी गिनती -01 टेबल पर मतगणना के आंकड़ों का पूरा होगा मिलान – आरओ कक्ष में लगेंगी 04 टेबल जिन पर होगी पोस्टल बैलेट की गिनती – मतगणना में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे मतगणना कार्मिक एवं अधिकारी – धनीपुर मंडी में प्रवेश के समय कूपन से जमा होंगे मोबाइल फोन, कूपन दिखाने पर ही वापस मिलेंगे
मतगणना को लेकर कल शहर में कई रास्ते बंद तो कई बदलेंगे खैर उपचुनाव मतगणना को लेकर 23 नवंब को धनीपुर मंडी में होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना स्थल के अलावा बाहर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। एटा चुंगी से लेकर बौनेर तिराहा तक नो ट्रैफिक जोन रहेगा। धनीपुर मंडी की ओर आने वाले कुछ रास्ते बंद रहेंगे तो कई का रूट बदला रहेगा।
23 नवंबर को केवल मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारियों, कार्मिक, मीडियाकर्मियों, प्रत्याशियों व एजेंट को आवागमन की छूट रहेगी। पासधारकों को मंडी तक पहुंचने के लिए लगे विभिन्न बैरियरों पर चेकिंग का घेरा पार करना होगा तब ही उन्हें मतगणना स्थल में अंदर जाने दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि मतगणना को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा।