खबर शहर , खैर उपचुनाव: मतदान कार्मिक डाकमत से कर सकेंगे वोटिंग, तीन दिन पड़ेंगे वोट – INA

अलीगढ़ के अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट अखिलेश यादव ने कहा है कि खैर विधानसभा उप निर्वाचन के तहत ऐसे मतदान कार्मिक जिनका नाम खैर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल है को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए वोटर फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में स्थापित कराए जाने वाले फैसिलिटेशन सेंटर में 13, 14 व 16 नवंबर को प्रातः दस बजे से सांय पांच बजे तक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा।
उन्होंने पात्र मतदाता जिन्होंने प्रारूप 12 पर आवेदन किया है और जो 71-खैर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं। वे 13, 14 व 16 नवंबर को किसी भी दिवस अपने साथ वोटर आईडी या कार्यालय की आईडी व निर्वाचन ड्यूटी पत्र की छायाप्रति सहित फैसिलिटेशन सेंटर पहुंचकर मतदान करना सुनिश्चित करें।