खबर शहर , खैर उपचुनाव: सीएम योगी आदित्यनाथ ने एकजुटता का दिया संदेश, कहा – बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे – INA

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 नवंबर को खैर में उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। योगी ने कांग्रेस, बसपा और सपा पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सपा की पहचान लाल टोपी-काले काम की है। इनके कार्यकाल में हमारी मां-बेटियां सुरक्षित नहीं रहीं।

 
योगी आदित्यनाथ

योगी ने कहा कि अलीगढ़ संत हरिदास की साधना से पवित्र हुई भूमि है, इसलिए यहां से एकजुटता का संदेश जाना चाहिए। यदि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। हमारे बंट जाने का ही कारण था कि अयोध्या, मथुरा और काशी में दुर्दशा हुई। हमें गांधारी की तरह आंखों पर पट्टी बांधकर नहीं बैठना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा समाज को बांटने का कार्य कर रहे हैं। ये लोग राष्ट्र का विकास नहीं चाहते हैं। आपको बांटने वाले आपके दुश्मन हैं। जिस तरह कांग्रेस ने खटाखट का नारा लगाया था उसी तरह आपको ऐसे लोगों को सफाचट कर देना है। 

सीएम ने अलीगढ़ और प्रदेश के दंगों का जिक्र किया कि पहले कई महीनों तक कर्फ्यू लगता था, लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार है तब से दंगे होना बंद हो गए। अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए। अब अपराधी या तो यमराज के पास पहुंच जाता है या उसकी संपत्ति मिट्टी में मिल जाती है।

टाइम लाइन


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कस्बा खैर में 11:50 बजे जनसभा को संबोधित करने आना था, लेकिन मुख्यमंत्री निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से 01:15 बजे आईटीएम काॅलेज में बने हेलीपैड पर पहुंचे।  
– दोपहर 01:35 बजे मुख्यमंत्री का काफिला सभास्थल पर पहुंचा । 
– दोपहर 01:40 बजे मंच पर स्वागत-सत्कार । 
– दोपहर 01:41 बजे भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर का संबोधन ।  
-दोपहर 01:45 बजे मुख्यमंत्री का संबोधन शुरू । 
– दोपहर 02:12 बजे मुख्यमंत्री का भाषण समाप्त । 
– दोपहर 02:20 से 02:40 बजे तक मंच के पास बने विश्राम गृह में भाजपा के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से उपचुनाव को लेकर गोपनीय बैठक। 
– दोपहर 02: 45 बजे मुख्यमंत्री का काफिला आईटीएम काॅलेज में बने हेलीपैड पर पहुंचा।  
– दोपहर 03:00 बजे मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर के जरिए करहल, मैनपुरी के लिए रवाना। 
सम्मान
मोदी-योगी के लगे नारे
चुनावी सभा के दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे, सामने बैठे भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित होकर नाम लेकर नारेबाजी करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने जय श्री राम, भारत माता के जयकारे भी लगाए। फिर हाथ में लगे झंडे, बैनरों को लहराना शुरू कर दिया। सीएम योगी ने भी जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। 

मंच पर . बैठने के लिए उलझे भाजपा नेता
मंच पर अग्रिम पंक्ति में कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेता आपस में ही उलझते नजर आए। यहां तक कि सांसद सतीश गाैतम ने शहर विधायक को अपनी कुर्सी पर बैठने पर उन्हें दूसरी कुर्सी पर जाने को कह दिया। छर्रा विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह तो कुर्सी न मिलने पर बुरी तरह झल्ला गए और मंच व्यवस्था में जुटे पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। 

नारेबाजी से पैदा हुए टकराव के हालत 
मंच के सामने बैठे कार्यकर्ताओं में से कुछ सांसद सतीश गाैतम के पक्ष में तो कुछ बराैली विधायक ठा. जयवीर सिंह के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। सभा के दाैरान कई बार उनके बीच नोकझोंक होने से टकराव जैसे-तैसे टला। खुद जिला सहकारी बैंक की चेयरमैन उमेश कुमारी ने तो नारेबाजी पर कार्यकर्ताओं को नसीहत तक दे डाली। उन्होंने कहा कि पार्टी सबसे ऊपर है। अगर नारेबाजी करनी ही है तो पार्टी के नाम पर करें, फिर मोदी व योगी का नाम लेकर नारेबाजी करें। 

मंच पर नहीं मिली जगह 


भाजपा व रालोद गठबंधन के कई पदाधिकारियों को मंच पर जगह नहीं मिली तो वे मंच के पास ही खड़े हो गए। हालांकि सुरक्षा कर्मी उन्हें मंच से दूर ही धकेलते रहे। 

पानी की बोतल पर रोक 
सभा में गर्मी को देखते हुए कार्यकर्ताओं के बीच पानी की बोतलें वितरित की जा रही थीं। जिसे देख प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से रोक लगा दी। सभा में जाने वाले लोगों को सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था। इतना ही नहीं पान, गुटखा, तंबाकू आदि भी नहीं ले जाने दिया गया। गर्मी में पानी के लिए भी खूब मारा-मारी देखने को मिली। इससे लोग पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे। 

ढोल-नगाड़े पर खूब थिरके
योगी की मौजूदगी में जनसभा में कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर दिखाई पड़ा। हाथों में बैनर, पोस्टर एवं झंडे लहराने के साथ ही ढोल की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए। इससे पहले कार्यकर्ता पैदल ही नारेबाजी करते हुए जनसभा स्थल पर पहुंचे थे। 
योगी आदित्यनाथ
खाली कुर्सियों ने बढ़ाई चिंता 
सभा के दौरान बनाए गए मंच के सामने रखी कुर्सियां सुबह से खाली पड़ी रही। इससे भाजपा नेताओं की चिंता बढ़ गई। हालांकि, मोदी-योगी के मंच पर आने पर अधिकांश कुर्सियां भर गईं, फिर भी कुछ कुर्सियां खाली ही पड़ी रहीं। सोशल मीडिया पर यह खाली पड़ी कुर्सियां काफी वायरल होती रहीं। इस पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते नजर आए। 

आपस में भिड़े कार्यकर्ता
मंच के सामने बैठे कुछ कार्यकर्ता सीट पर बैठने के विवाद में आपस में ही उलझ गए। गाली-गलौज के साथ ही मारपीट तक की नौबत आ गई। गनीमत रही कि कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करा दिया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science