खबर शहर , खैर उपचुनाव: सीएम योगी आदित्यनाथ ने एकजुटता का दिया संदेश, कहा – बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे – INA
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 नवंबर को खैर में उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। योगी ने कांग्रेस, बसपा और सपा पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सपा की पहचान लाल टोपी-काले काम की है। इनके कार्यकाल में हमारी मां-बेटियां सुरक्षित नहीं रहीं।
योगी ने कहा कि अलीगढ़ संत हरिदास की साधना से पवित्र हुई भूमि है, इसलिए यहां से एकजुटता का संदेश जाना चाहिए। यदि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। हमारे बंट जाने का ही कारण था कि अयोध्या, मथुरा और काशी में दुर्दशा हुई। हमें गांधारी की तरह आंखों पर पट्टी बांधकर नहीं बैठना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा समाज को बांटने का कार्य कर रहे हैं। ये लोग राष्ट्र का विकास नहीं चाहते हैं। आपको बांटने वाले आपके दुश्मन हैं। जिस तरह कांग्रेस ने खटाखट का नारा लगाया था उसी तरह आपको ऐसे लोगों को सफाचट कर देना है।
सीएम ने अलीगढ़ और प्रदेश के दंगों का जिक्र किया कि पहले कई महीनों तक कर्फ्यू लगता था, लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार है तब से दंगे होना बंद हो गए। अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए। अब अपराधी या तो यमराज के पास पहुंच जाता है या उसकी संपत्ति मिट्टी में मिल जाती है।
टाइम लाइन
मंच पर नहीं मिली जगह