खबर शहर , गजब की लापरवाही: राजकीय संप्रेक्षण गृह में किशोरों ने पी एनर्जी ड्रिंक, फिर बनाए ऐसे वीडियो…खूब हो रहे वायरल – INA

आगरा के राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में निरुद्ध बाल अपचारियों की हरकत का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है। इसमें आराम से एनर्जी ड्रिंक पी रहे हैं। जेल में भी बदमाशी, सारे भाई हैं मेरे, टैग लाइन से कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं। संप्रेक्षण गृह के अधिकारियों ने पता चलने पर वीडियो डिलीट कराया। जांच शुरू कर दी गई है।

मलपुरा के सिरौली मोड़ स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह के बाल अपचारियों के चार वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए। एक वीडियो में किशोर गृह में पॉक्सो व दुष्कर्म के मामले में रखा गया बाल अपचारी और उसके साथ अन्य किशोर एनर्जी ड्रिंक पीते दिखाई दे रहे हैं। बैक ग्राउंड में गाना बज रहा है क्यों पड़ी है चक्कर में, मजा कोई नहीं टक्कर में। दूसरे वीडियो में बैक ग्राउंड में गाना बज रहा है लठ के दम पर ले जावेंगे शोर शराबे से, तीसरे वीडियो में आखिर तुम्हें आना है, जरा देर लगेगी बज रहा है।

 


इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए सभी वीडियो में अछनेरा थाने से इस वर्ष 16 जून को किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने, दुष्कर्म व पाॅक्सो एक्ट की धारा में राजकीय संप्रेक्षण गृह भेजा गया बाल अपचारी दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद राजकीय संप्रेक्षण की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं कि मोबाइल अंदर तक कैसे पहुंच गया।

ये भी पढ़ें –  DAP Crisis: डीएपी कहां मिल रही है और कौन सी समतियों पर हो गई खत्म, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
 


राजकीय संप्रेक्षण गृह में हैं 151 किशोर
राजकीय संप्रेक्षण गृह में वर्तमान में 151 किशोर रह रहे हैं। इनमें आगरा व आसपास के जिलों के अपराधी निरुद्ध हैं। सुरक्षा के लिए 10 होमगार्ड के अलावा एक दर्जन से अधिक कर्मचारी हैंं। आशंका जताई जा रही है कि इन वीडियो को यहां से मुक्त हुए किसी किशोर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस संबंध में राजकीय संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक को वायरल वीडियो के बारे में छानबीन में जानकारी मिली है कि वीडियो 24 अक्तूबर के हैं। सघन तलाशी कराई गई है। बाल अपचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें –   UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम

 


कार्यक्रम के दौरान बना, जांच कराएंगे
जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल ने बताया कि राजकीय संप्रेक्षण गृह में कई दिनों से कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। इसी दौरान मोबाइल से वीडियो बनाए जाने का अनुमान है। जिन्हें किसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। कर्मचारियों की लापरवाही की जांच कराई जाएगी।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News