खबर शहर , गाजियाबाद लाठीचार्ज: अलीगढ़ में अधिवक्ताओं का एलान, नहीं मनाएंगे दिवाली – INA
गाजियाबाद में हुए लाठीचार्ज की घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने दीवानी गेट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दिवाली नहीं मनाने का एलान किया है।अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके निलंबन की कार्रवाई की मांग रखी। उन्होंने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की भी मांग की।
यूथ एडवोकेट काउंसिल के आह्वान पर गाजियाबाद की घटना के विरोध में अधिवक्ता सुबह दीवानी गेट नंबर एक पर एकत्रित हुए। इस दौरान अधिवक्ताओं के हाथों में नारे लिखी तख्तियां लगी हुई थीं। जिन पर लिखा था कि गाजियाबाद की घटना के विरोध में दिवाली नहीं मनाएंगे। यूथ एडवोकेट काउंसिल के संयोजक प्रतीक चौधरी एडवोकेट ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए सड़कों पर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। इसके बाद कानपुर और कासगंज की घटनाएं हुईं। कुछ समय के अंतराल में ही गाजियाबाद में चाैथी घटना घटी है।
दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के मान-सम्मान की लड़ाई है। जिसे प्रदेश के सभी जनपदों की बार और यूपी बार काउंसिल को लड़ना है। अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर बार के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, शैलेश रावत, हरेंद्र पाल सिंह जाटव, मुनीश वर्मा, विपिन चौधरी, मुंतजिम, फिरोज खान, किशनपाल सिंह, दिलशाद खान, पवन कुमार, दिनेश शर्मा, सम्राट यादव व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।