खबर शहर , छठ पर मुश्किल में सफर: ट्रेनों में धक्का- मुक्की, पानी लेने भी नहीं उतरते हैं यात्री; स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा – INA

सूर्योपासना का महापर्व छठ पर्व मंगलवार से शुरू हो चुका है। ऐसे में महानगरों से लौटने वालों की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। कैंट और बनारस स्टेशन होकर बिहार-झारखंड की ट्रेनों में ठसाठस भीड़ है। मंगलवार की शाम कैंट स्टेशन पर पहुंची सारनाथ एक्सप्रेस में कोच से उतरने चढ़ने में धक्का-मुक्की हुई। आरपीएफ और जीआरपी ने स्थिति को संभाला। यात्रियों ने बताया कि सीट पर कब्जा न हो जाए, इसलिए पानी लेने के लिए भी नहीं उतरते हैं। स्लीपर और जनरल कोच की हालत सबसे खराब है। कई यात्री ट्रेनें बदल-बदल कर यात्रा कर रहे हैं।

कैंट स्टेशन के मुख्य आरक्षण केंद्र के कर्मियों ने बताया कि बिहार जाने वाली ट्रेनों में छठ पूजा के बाद ही वेटिंग खत्म होगी। वहीं वापसी सफर भी कठिन है। क्योंकि नवंबर में बिहार-झारखंड से वाराणसी होकर महानगरों को जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है।

दिल्ली जाने वाली राजधानी, भृगु सुपरफास्ट, स्वतंत्रता सेनानी, नीलांचल, फरक्का, सद्भावना, काशी विश्वनाथ, श्रमजीवी, लिक्षवी, शिवगंगा और बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेनों में नवंबर के अंतिम सप्ताह तक सीटें वेटिंग हैं। यही हाल मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, हैदराबाद, पंजाब जाने वाली ट्रेनों का है।

सिर्फ वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत में कंफर्म सीटें


वाराणसी से सुबह और अपराह्न में चलने वाली वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत में सीटें खाली हैं। सात नवंबर से ही इन ट्रेनों में कंफर्म सीटें मिल रही हैं।

चार घंटे सेनानी और सात घंटे की देरी से पहुंची सूरत स्पेशल
एक तो ट्रेनों में जगह नहीं और ऊपर से ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। स्पेशल ट्रेनों की स्थित ज्यादा खराब है। ये ट्रेनें पांच से छह घंटे देरी से चल रही हैं और कोच में गंदगी, पानी की कमी रहती है। मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी चार घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पर पहुंची। इसके साथ ही 09065 सूरत-वाराणसी स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 6.50 बजे के बजाय दोपहर 1.27 बजे कैंट स्टेशन पर आई। यात्री सूरत गुप्ता ने बताया कि वाशरूम में गंदगी थी और पानी भी खत्म हो चुका है।

पिक एंड ड्रॉप में भी पार्किंग वसूली, एक्स पर शिकायत
सोमवार की रात परिजन को कैंट स्टेशन छोड़ने गए यात्री से पिक एंड ड्रॉप एरिया में भी कार का पार्किंग शुल्क लिया गया। यात्री अनुपम कुशवाहा ने एक्स ने पार्किंग संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News