खबर शहर , छात्र की मौत: ठेले में टक्कर मारकर बाइक सवारों को रौंदा, तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में पलटी – INA

 

मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर शुक्रवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस दूसरी बस से ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और उसने एक ठेले में टक्कर मारने के बाद बाइक सवारों को रौंद दिया। इसके बाद बस सड़क किनारे गहरी खाई में उतर गई।

हादसे में बाइक सवार एक छात्र मोहित कुमार (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तहेरे भाई सहित बस में सवार करीब 20 यात्री चोटिल हुए हैं। शुक्रवार की दोपहर मुरादाबाद के पीतलनगरी डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर सहारनपुर के लिए चली थी।

अगवानपुर में एक दूसरी रोडवेज बस प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगवानपुर में एक दूसरी रोडवेज बस को ओवरटेक करने के प्रयास में दोनों बसों में रेस लग गई। पीतलनगरी डिपो की बस जब छजलैट थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग स्थित शुक्ला की पुलिया के पास पहुंची तो ओवरटेक के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई।

चालक उसे नियंत्रण में कर पाता इससे पहले बस एक सड़क किनारे खड़े एक ठेले में टक्कर मारकर सामने से आ रही बाइक को रौंदती हुई सड़क किनारे खाई में उतरकर पेड़ से जा टकराई।

हादसे में बाइक सवार बीएससी के छात्र मोहित कुमार (28) पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी आवी हफिजपुर की मिलक थाना कांठ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा उसका तहेरा भाई दीपक कुमार पुत्र वीपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसी के साथ ठेके के पास खड़ी बिहार निवासी महिला दुलारी सहित बस में सवार शिवओम पुत्र अमरनाथ, श्रवण पुत्र भोला प्रसाद निवासी अजदीपुर थाना नियाना जिला शामली समेत करीब 20 यात्री भी चोटिल हो गए।

यात्रियों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोग दौड़े और उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर छजलैट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मुरादाबाद भिजवाया।

पुलिस ने मोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर खाई में उतरी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। वहीं दमकल टीम ने भी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया।

दवाई लेने बाइक से मुरादाबाद जा रहे थे मोहित और दीपक

रोडवेज बस के द्वारा रौंदने से हादसे में मरा कांठ के गांव आवी हफिजपुर मिलक का रहने वाला मोहित कुमार बीएससी के छात्र थे। मोहित शुक्रवार की दोपहर तहेरे भाई दीपक के साथ बाइक से उसकी दवाई लेने के लिए मुरादाबाद जा रहे थे।

दीपक का मुरादाबाद में एक चिकित्सक से इलाज चल रहा है। हादसे में दीपक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मोहित अपने दो भाइयों में छोटा था।

उसकी मौत से जहां पिता कृष्णपाल सिंह, मां शकुंतला देवी और भाई रोहित कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं दिवाली के त्योहार की खुशियां भी गम में बदल गई हैं।

बस चालक की लापरवाही ने ले ली मोहित की जान

कांठ। शुक्रवार को छजलैट में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर शुक्ला की पुलिया पर हुए हादसे में रोडवेज बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीतलनगरी डिपो की रोडवेज बस का चालक ओवरटेक के चक्कर में बस को काफी तेजी से दौड़ा रहा था।

उसकी लापरवाही ने ही बाइक सवार छात्र मोहित कुमार की जान ले ली। फिलहाल पुलिस इस एक्सीडेंट की जांच कर रही है

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News