खबर शहर , जनसुनवाई: सीएमओ, डीपीओ, डीआईओएस की फीडबैक सबसे खराब; जारी की गई चेतावनी – INA

आगरा में जनसुनवाई में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ), जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), मनरेगा उपायुक्त और एडीओ पंचायत बरौली अहीर की सबसे खराब फीडबैक है। इन अधिकारियों को सोमवार को डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने चेतावनी जारी करते हुए शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
असंतुष्ट नजर आए डीएम
कलेक्ट्रेट में डीएम ने समेकित जन शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) व अन्य माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों की समीक्षा की। अक्तूबर माह में आगरा की प्रदेश में 52वीं रैंक है। सितंबर की अपेक्षा रैंक में 13 अंक का सुधार हुआ है। लेकिन, शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से डीएम असंतुष्ट नजर आए। नोडल अधिकारी एडीए प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी ने डीएम के समक्ष विभागों की स्थिति बयां की। जिसमें सीएमओ, डीआईओएस, डीपीओ सहित कई अधिकारी लापरवाह मिले। ग्रामीण अभियंता विभाग के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें –
UP: ‘ये फैमिली घर है’ पॉश एरिया और आलीशान कोठी…अंदर ऐसे हाल में मिले लड़के-लड़कियां, शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस
खराब फीडबैक मिला
वरिष्ठ निरीक्षक बांट-माप विभाग, मुख्य कोषाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी को बिना बताए बैठक से गैरहाजिर रहने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि जिन मामलों में खराब फीडबैक मिला है। उनकी दोबारा जांच कराई जाए। संबंधित एसडीएम निगरानी करें। दोबारा लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ प्रतिभा सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला, एडीएम सिटी अनूप कुमार, बीएसए जितेंद्र गौड आदि मौजूद रहे।