खबर शहर , जाम से जूझता आगरा: सिकंदरा चौराहा पर वाहनों की कतार, तीन घंटे तक बेहाल रहे लोग; रेंग-रेंगकर चले वाहन – INA

Table of Contents

आगरा यातायात पुलिस ने सोमवार से यातायात माह की शुरुआत कर दी। पहले दिन भी लोगों को जाम से राहत नहीं मिल सकी। हाईवे से लेकर एमजी रोड तक वाहन रेंग-रेंगकर चले। सबसे ज्यादा दिक्कत सिकंदरा, गुरुद्वारा गुरु का ताल और रामबाग पर रही। अतिक्रमण और अवैध तरीके से बसों और ऑटो के हाईवे और अन्य सड़कों पर रुकने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।

पूर्वाह्न 11 बजे से ही सिकंदरा पर वाहनों का दबाव अधिक होने से जाम लगने लगा। बोदला की तरफ से और रेलवे ओवरब्रिज से सिकंदरा की तरफ आने वाले वाहनों की वजह से जाम लग रहा था। वाहन चालकों को सिकंदरा से गुरुद्वारा की तरफ मुड़ने में 20 मिनट तक लग रहे थे। यहां पर वाहनों के यूटर्न और गलत दिशा की तरफ जाने से भी दिक्कत हुई। दोपहर तकरीबन 2 बजे तक यही समस्या रही।

ये भी पढ़ें –  
Agra: नशेबाजों ने फैलाई दहशत, हाईवे पर इस कदर दौड़ाई कार…रेलिंग तोड़ ऑटो में मारी टक्कर; पांच घायल

गुरुद्वारा गुरु का ताल

गुरुद्वारा गुरु का ताल पर बेतरतीब तरीके से वाहन निकल रहे थे। पुलिसकर्मी तैनात थे लेकिन वो जब तक सिकंदरा की तरफ से आने वाला यातायात रोकते, तब तक दूसरी तरफ से वाहन निकलने लगते। जल्दबाजी की वजह से समस्या हुई। यहां पर पुलिसकर्मियों की संख्या भी कम थी।

रामबाग-हरीपर्वत चौराहा

रामबाग चाैराहे के आसपास और सर्विस रोड पर ठेल-ढकेल और खोखे में संचालित दुकानों की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो रहा था। इससे चाैराहा पार करने में लोगों को समय लगा। दोपहर में 1 बजे हरीपर्वत क्षेत्र में स्कूलों की छुट्टी के समय वाहनों की कतार लग गई। इधर मदिया कटरा, चर्च रोड और लोहामंडी मार्ग पर वाहनों की कतार लगी। शाम को 5 बजे होटल भावना क्लार्क्स इन कट पर जाम लग गया। इस पर मोबाइल टीम को पहुंचकर यातायात व्यवस्था संभालनी पड़ी।

ये भी पढ़ें –   
UP: भाई दूज के अगले दिन हांफा आगरा-अलीगढ़ हाईवे, एक किमी लंबा लगा जाम…रात तक लोग जूझते रहे

अवैध स्टैंड बने मुसीबत

हाईवे पर सिकंदरा, सुल्तानगंज पुलिया, वाटरवर्क्स और रामबाग फ्लाईओवर पर बसों के खड़े होने से यातायात अवरुद्ध होता है। पुलिस कई बार कार्रवाई भी कर चुकी है लेकिन असर नहीं नजर आ रहा। बसों के खड़े होने से भी सोमवार को हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News