खबर शहर , डीएपी की किल्लत: कहीं समितियों पर सन्नाटा, तो कहीं बुलानी पड़ी पुलिस…स्थिति नहीं हुई सामान्य – INA

आगरा में डाई अमोनिया फॉस्फेट (डीएपी) किल्लत बरकरार है। मंडलायुक्त, डीएम से लेकर तमाम अधिकारियों की भागदौड़ के बाद भी बुधवार को स्थिति सामान्य नहीं हो सकी। कहीं समितियों पर सन्नाटा पसरा रहा। तो कहीं इतनी भीड़ पहुंच गई कि पुलिस बुलानी पड़ी। नई रैक के इंतजार में फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही है।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 24 से 36 घंटे में डीएपी उपलब्ध कराने का दावा किया था। जिसकी हकीकत पता करने के लिए बुधवार को अमर उजाला टीम ने समितियों पर पड़ताल की। फतेहपुर सीकरी के गांव दूरा स्थित सहकारी साधन समिति पर सुबह 7 बजे किसानों की कतार लग गई। भीड नियंत्रण के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। किसानों को डीएपी नहीं मिली। इरादतनगर में सहकारी समिति पर स्टॉक शून्य था। दिनभर यहां सन्नाट पसरा रहा। मिहावा सहकारी समिति पर भी डीएपी नहीं थी। यहां कोई नोडल अधिकारी भी नहीं पहुंचा।

बरौली अहीर सहकारी समिति पर बुधवार को डीएपी नहीं थी। मिढ़ाकुर में सहकारी समिति पर 8 दिन बाद मंगलवार शाम को डीएपी। जिसका बुधवार को कूपन से वितरण हुआ। शमसाबाद की सिकतरा समिति पर 5 दिन से डीएपी नहीं है। टूला शाहपुर समिति पर भी बुधवार को किसानों को डीएपी नहीं मिली। खेरागढ़ में वितरण हो रहा था। सोन समिति पर डीएपी वितरण को लेकर दोपहर हंगामा हुआ। पुलिस ने किसानों का शांत कराया।

कागारौल सहकारी समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि समिति पर खाद नहीं है। मेवली साधन सहकारी समिति सहायक सचिव सरदार सिंह ने बताया कि 250 टन की जगह 25 टन डीएपी मिली है। होलीपुरा समिति पर भी मांग से तीन गुना कम डीएपी मिली। फतेहाबाद की साधन सहकारी समिति कुतुकपुर गोला में पुलिस की मौजूदगी में डीएपी वितरण कराई। किसान रामवीर ने बताया कि सुबह 10 बजे से लाइन में लगे हुए हैं। दोपहर 2 बजे तक खाद नहीं मिल पाई है। सहकारी समिति भलोखरा में समिति पर ताला लटका हुआ था। किसान कुलदीप ने बताया कि बाजार से महंगी डीएपी खरीदना पड़ रहा है।

वितरण में मनमानी के आरोप पर रेटोटी में हंगामा

पिनाहट। रेटोटी सहकारी समिति पर डीएपी को लेकर बुधवार को किसानों ने हंगामा किया। सचिव पर वितरण में मनमानी के आरोप लगाए। कहा, सचिव चेहेतों को डीएपी बांट रहे हैं। जबकि कई दिन से चक्कर काट रहे किसानों को एक बोरी तक नहीं मिल रही। पिनाहट समिति पर सचिव राजेंद्र परिहार ने बताया बुधवार को खाद की गाड़ी गोदाम पर अनलोड होने की वजह से खाद वितरित नहीं हो सकी है। लादूखेड़ा समिति पर शाम 4 बजे 500 कट्टे डीएपी पहुंची। जिसे बृहस्पतिवार को वितरित किया जाएगा। मलपुरा में टोकन से वितरण हो रहा था। कुकथला सहकारी समिति पर ताला लटका रहा। अकोला में समिति पर कोई नोडल अधिकारी नहीं पहुंचा। यहां टोकन वितरण हुआ। फतेहपुर सीकरी में आठ समितियां हैं। 3 पर डीएपी वितरण हो रहा था। जबकि पांच समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं था।

डीएपी वितरण में गड़बड़ियों पर एफआईआर के आदेश

बाह। लखनपुरा गोदाम पर डीएपी वितरण में गड़बड़ियां हो रही थीं। बुधवार को एसडीएम सृष्टि ने जांच की। यहां डीएपी बिक्री का रिकॉर्ड गड़बड़ था। उन्होंने एफआईआर के आदेश किए। वहीं, एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह ने एत्मादपुर के बरहन रोड स्थित न्यू केसी खाद बीज की दुकान का निरीक्षण किया।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News