खबर शहर , डेंगू का प्रकोप बढ़ा : वाराणसी के 13 इलाके संवेदनशील, अब तक मिले 185 मरीज; स्वास्थ्य केंद्रों पर अलर्ट – INA

Table of Contents

जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है कि जून से अगस्त की तुलना में सितंबर-अक्तूबर महीने में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरी क्षेत्र में इसका प्रकोप अधिक देखने को मिला है। शहर में 13 जबकि ग्रामीण इलाकों में छह ब्लॉक ऐसे हैं, जहां इस बार अधिक मरीज मिले हैं, इस वजह से स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसको संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। 

अब तक 185 मरीज मिले हैं, उसमें करीब 100 शहरी क्षेत्र से ही हैं। बारिश का मौसम बीतने के बाद अब जबकि मौसम बदल गया है, लेकिन मच्छरों का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल अधिक मरीज वाले इलाकों को हाट स्पॉट बनाकर यहां विशेष ध्यान देने की बात कही गई थी। 

जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर साप्ताहिक फीवर कैंप भी लगाया जा रहा है। जहां लोगों को डेंगू, मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ ही जांच भी की जा रही है। संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों की टीम भी निगरानी की जा रही है।


ये इलाके हैं संवदेनशील
शहरी क्षेत्र: बीएलडब्ल्यू काॅलोनी, बीएचयू कैंपस, हैदराबाद गेट, मारुति नगर कॉलोनी, सामने घाट, पहाड़िया, सुसुवाही, प्रेम नगर कॉलोनी, भदैनी, सत्संग नगर कॉलोनी सारनाथ, रतापुर रामनगर, बुद्धनगर कॉलोनी, सारनाथ, नटनियादाई एवं काजीसरांय।

ग्रामीण क्षेत्र: अराजीलाइन ब्लाॅक में कोइली और लछिरामपुर, चिरईगांव में छनही, उमरहा, चोलापुर में चौबेपुर, हरहुआ ब्लाॅक में बिलवरिया और भगवानपुर, काशी विद्यापीठ ब्लाॅक में कादीपुर और माधव तथा पिंडरा ब्लाक में छतांव और भगवतीपुर गांव। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News