खबर शहर , डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि: डिजी लॉकर में अपलोड हुईं 62 हजार डिग्रियां, प्राप्त करने को जल्द शुरू होगी प्रक्रिया – INA
Table of Contents
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2023-24 सत्र की 62,212 छात्र-छात्राओं की डिग्रियों को डिजी लॉकर पर अपलोड कर दिया है। इसे छात्र कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए जल्द प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 131 मेधावियों को डिग्री प्रदान की गई थी। इसमें से 81 पदक धारक और 50 पीएचडी धारक थे। बाकी के छात्र-छात्राओं की डिग्री डिजी लॉकर पर अपलोड कर दी है।
इनकी अंकतालिकाओं का वितरण पालीवाल परिसर के लोकपाल कार्यालय से वितरण किया जा रहा है। डिजी लॉकर से डिग्री कैसे प्राप्त करेंगे, इसके लिए तकनीकी टीम के जरिये विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रक्रिया अपलोड करा दी जाएगी।