खबर शहर , तीन डॉक्टर सहित पांच की मौत: मां ज्योत जलाकर करती रही इंतजार, घर आई बेटे की लाश; चीत्कारों ने चीर दिया कलेजा – INA

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे में मृत कार सवार पांच डाक्टरों में आगरा के कमला नगर निवासी डाॅ. अनिरुद्ध वर्मा भी शामिल थे। बुधवार सुबह पुलिस का फोन आने पर डाॅक्टर पिता पवन कुमार वर्मा सैफई के लिए रवाना हो गए। इधर, मां मंजू सरिता घर में बेटे के सकुशल लाैटने की आस लेकर मंदिर के . ज्योत जलाकर बैठी रहीं। मगर, शाम को घर पर बेटे का शव देखकर वह बिलख पड़ीं।