खबर शहर , दुस्साहस: महिला के गले पर झपट्टा, चेन लूटने का किया विरोध…तो बदमाशों ने बाइक में मारी टक्कर; गंभीर घायल – INA
आगरा के थाना पिनाहट के गांव कुकथरी के पास रविवार शाम को पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर टक्कर मारकर महिला और उनके भतीजे को बाइक से गिरा दिया। महिला को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
बाइक से भतीजे संग जा रही थी महिला
मध्य प्रदेश के अंबाह निवासी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की शाम को वह अपनी चाची रूबी देवी के साथ बाह के बड़ा गांव बाइक से जा रहे थे। शाम करीब 6 बजे पिनाहट-भदरौली मार्ग पर पीछे से पल्सर बाइक पर दो युवक आए और उन्होंने चाची के गले से चेन तोड़ने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें –
UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम