खबर शहर , देखें वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई को खुली धमकी, सलमान भाई को कुछ हुआ तो जेल के अंदर मारूंगा; पांच हजार शूटर तैयार – INA

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के युवक ने वीडियो जारी करके लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है। कहा कि हमारे सलमान भाई को कुछ हो गया तो तेरी खैर नहीं। उसने यह 37 सेंकड के रिकार्ड किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। कुछ ही देर में यह वायरल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीडियो में दिख रहा युवक लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीपेमऊ सोहवल गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में सुना जा सकता है कि वह कह रहा है कि ‘सुन लॉरेंस बिश्नोई यदि तुम्हारे दो हजार शूटर मुंबई में तैयार हैं, तो मैंने भी पांच हजार शूटर मुंबई भेज रखे हैं’।
यह भी पढ़ेंः-
UP BYPolls 2024: इस विधानसभा पर सपा को गड़बड़ी का अंदेशा, कहा-भाजपा को वोट के लिए डराया जा रहा; कर दी ऐसी मांग