खबर शहर , देवदूत बनी पुलिस: इंटीरियर डिजाइनर को कार में पड़ा दिल का दौरा, पीआरवी जवान ने ऐसे बचाई जान – INA
आगरा के सिकंदरा के कारगिल चौराहे पर कार चला रहे इंटीरियर डिजाइनर को दिल का दौरा पड़ गया। वह सीट पर ही लुढ़क गए। साथ में मौजूद पत्नी के रोने की आवाज सुनकर पीआरवी जवान पहुंच गए। उन्होंने अपने वाहन से तुरंत अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, इससे डिजाइनर की जान बच गई। पुलिस आयुक्त ने सिपाहियों की प्रशंसा की है।
पति-पत्नी जा रहे थे बोदला की ओर
सिकंदरा के ऋषिपुरम कॉलोनी निवासी प्रमित चतुर्वेदी अपनी पत्नी रेणु के साथ सुबह करीब 8:30 बजे बोदला की ओर जा रहे थे। कारगिल चौराहे पर कार में ही उनकी तबीयत बिगड़ी। हाथ-पैर अकड़ गए। मुंह से झाग निकला और वह सीट पर लुढ़क गए। यह देख पास बैठी पत्नी के होश उड़ गए। वह रोने लगीं।
ये भी पढ़ें –
UP News: आगरा विश्वविद्यालय का रुतबा बढ़ा, नैक से मिला ए प्लस ग्रेड; जानें क्या होगा इससे लाभ
रोने की आवाज सुन पहुंचे पीआरवी जवान
रोने की आवाज पास से गुजर रही पीआरवी 0006 के सिपाहियों ने सुनी। वह तुरंत पहुंचे, उन्हें समझते देर नहीं लगी कि युवक को दिल का दौरा पड़ा है। उन्होंने प्रमित को अपनी कार में लिटाया और सायरन बजाते हुए नजदीकी अस्पताल पहुंचे। उन्हें भर्ती कराया। तत्काल इलाज मिलने पर प्रमित की जान बच गई। पत्नी रेणु ने पुलिसकर्मियों का आभार जताया। उन्होंने कहा पुलिस तो ऐसी ही होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें –
UP News: जनसुनवाई में सुधरी आगरा की रैंकिंग, मथुरा रहा अव्वल; ये जिले हैं सबसे ज्यादा फिसड्डी