खबर शहर , दोस्त की हत्या: ऑनलाइन जुए में रुपये हारने पर नाबालिग ने रची साजिश, डेढ़ माह बाद खेत में मिलीं हड्डियां – INA
शाहजहांपुर के गांव खिरिया उदैत निवासी अमित सिंह (20) की उसके तीन दोस्तों ने ऑनलाइन जुआ में हारे रुपये चुकाने के लिए चाकू से गोदकर हत्या कर दी। डेढ़ महीने के बाद अमित की हड्डियां गन्ने के खेत में पड़ी मिलीं। कपड़े व कड़े के जरिये उसकी पहचान हुई। नाराज परिजनों ने सोमवार को पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पांच घंटे तक थाना गेट पर धरना दिया।
18 अगस्त को पिता राजेश सिंह ने तिलहर थाने में अमित की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसके नाबालिग दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। इस बीच अमित का गुम मोबाइल ऑन होने पर पुलिस ने लोकेशन को ट्रेस कर गांव के युवक को हिरासत में लिया। उसने मोबाइल पड़ा मिलने की बात बताई। तब पुलिस ने फिर से नाबालिग दोस्त को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।
नाबालिग दोस्त ने रची थी साजिश
उसने स्वीकार किया कि वह बिलहरी गांव के शिवम गंगवार के साथ ऑनलाइन जुआ खेला करता था। खेल में हारने के कारण उस पर काफी कर्ज हो गया। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपनी बाइक को शिवम के पास गिरवी रख दिया था। बाइक छुड़ाने के लिए वह काफी परेशान था। उसने अमित को झांसे में लेकर उसकी बुलेट बाइक ले ली। इस बाइक को शिवम के पास गिरवी रख दिया।