खबर शहर , धनतेरस आज: बाजार में होगी करोड़ों की धनवर्षा, सराफा-बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें सजीं – INA

धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार है। देर रात तक बाजारों में प्रतिष्ठान और शोरूमों की सजावट चलती रही। सराफा, ऑटो, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, बर्तन, कपड़े, साड़ी, फुटवियर के शोरूम फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजे हैं। कारोबारियों ने इस बार बाजार पर करोड़ों रुपये की धनवर्षा होने की उम्मीद जताई है।

28 अक्तूबर को शहर के सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, रामघाट रोड, किशनपुर, स्वर्ण जयंती नगर, रेलवे रोड, मामू भांजा, बारहद्वारी, सराय हकीम, नौरंगाबाद, सासनी गेट, जयगंज, सब्जी मंडी, मसूदाबाद, आगरा रोड, मथुरा रोड, क्वार्सी आदि बाजारों में रौनक रही। जिससे दिवाली के जश्न में चार चांद लग गए हैं। 

बाजारों में पहुंचने वाले ग्राहकों को जाम से राहत देने के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ग्राहकों की खातिरदारी के लिए अलग से लोगों को लगाया गया है। जिससे उन्हें अच्छी सेवा का अहसास कराया जा सके। ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए बड़े प्रतिष्ठानों के मालिकों के साथ परिवार के लोग भी जुट गए हैं। चार पहिया, तीन पहिया और दोपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग पर डिलीवरी की तैयारी पूरी हो गई हैं। धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। इसलिए ज्वेलरी की दुकानों पर ग्राहकों की ज्यादा भीड़ है।

चांदी का पुराना सिक्का 1250 रुपये का


धनतेरस को लेकर शहर का सराफा बाजार सजकर तैयार है। मैरिस रोड, सेंटर प्वाइंट, फूल चौराहे पर ग्राहकों को लुभाने के लिए सोने-चांदी की दुकानों को सजाया गया है। मेकिंग चार्ज में भी छूट दी जा रही है। सोने चांदी के भाव उच्चतम स्तर पर होने के बाद भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। मैरिस रोड स्थित केआर ज्वेलर्स के स्वामी देवेश वी राजन ने बताया कि लोगों ने एडवांस बुकिंग करा रखी है। चांदी के सिक्के के दाम लगातार ऊपर नीचे हो रहे हैं। सोमवार को पुराने सिक्के का दाम करीब 1250 रुपये था। वहीं 10 ग्राम के नए सिक्के का भाव एक हजार से 1100 रुपये के बीच है। इसके अलावा लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा भी लोग खरीद रहे हैं।

सड़क किनारे लगीं मिट्टी के दीए, मूर्ति की दुकानें
शहर में जगह-जगह मिट्टी की मूर्तियां, दीए, खील, खिलौने, रुई, सजावट के सामान की दुकानें सड़क किनारे लग गई हैं। अब दिवाली तक इसी तरह सड़क किनारे सजी रहेंगी। इससे बाजार की खूबसूरती में चार चांद लग रहे हैं। गणेश लक्ष्मी की मिट्टी की मूर्ति 40 से 50 रुपये तक मिल रहीं हैं।

आज लेंगे वाहनों की डिलीवरी
धनतेरस पर वाहन की खरीदी करना शुभ माना जाता है। इसे लेकर दो पहिया और चार पहिया शोरूम दुल्हन की तरह सजाए गए हैं। मैरिस रोड स्थित आर एस होंडा के संचालक पुनीत गुप्ता ने बताया कि लोगों ने दो पहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग करा रखी है। जिसकी डिलिवरी आज होनी है। जीटी रोड स्थित देव मोटर्स के निदेशक सुमित अग्रवाल ने बताया कि इस बार कारों की काफी अच्छी बुकिंग हुई हैं।

बर्तन बाजार में आई बहार


शहर के महावीर गंज, रामघाट रोड, रेलवे रोड, क्वार्सी, खैर रोड स्थित बर्तन की दुकानें भी सजकर तैयार हैं। बर्तन कारोबारियों ने अनुसार बाजार में इस बार धातुओं के बर्तन की सबसे अधिक मांग है। पीतल, तांबा, स्टील के बर्तन लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। सबसे ज्यादा लोग स्टील के बर्तन खरीदते हैं। पूजा के लिए कलश भी काफी बिक रहे हैं। वहीं गिफ्ट में देने के लिए मिक्सर, जूसर, थर्मस, कप सेट, लेमन सेट आदि की अच्छी मांग है।  

युवाओं में मोबाइल और स्मार्ट गैजेट्स का क्रेज
नए ट्रेंड के अनुसार बाजार में मोबाइल और स्मार्ट गैजेट्स प्रेमी अपनी पसंद और बजट के हिसाब से इन्हें खरीद रहे हैं। इसके अलावा टीवी, वाशिंग मशीन, गीजर सहित अन्य बिजली उत्पाद की भी जमकर बुकिंग और बिक्री हो रही है।

मिठाई की खूब हो रही खरीदारी
बाजार में मिठाई की दुकानें सज गई हैं। दिवाली पर देने के लिए लोग उपहार पैक की खरीदारी कर रहे हैं। मेवा महंगी होने के कारण परंपरागत देसी मिठाइयों की मांग में इजाफा हुआ है। कारोबारियों के अनुसार दिवाली पर बड़ी-बड़ी कंपनी, कारखाना संचालक, प्रतिष्ठान संचालक सभी अपने कर्मचारियों को मिठाई और तोहफा देते हैं। इस कारण काफी अच्छे ऑर्डर आ रहे हैं। इनकी पूर्ति करने में कारोबारी लगे हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News