खबर शहर , धनतेरस आज: सजे बाजार, उमड़ेंगे खरीदार, 200 करोड़ का होगा कारोबार – INA

धनतेरस 29 अक्तूबर को मनाई जाएगी। शहर के बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडीमेड गारमेंट्स, ऑटोमोबाइल्स सहित सभी कारोबारियों ने त्योहार को भुनाने के लिए कमर कस ली है। त्योहार पर खरीदारों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने का अनुमान है।

 

धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण, स्टील, पीतल व तंबा आदि धातु के बर्तन और अन्य वस्तुएं खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। यही कारण है कि सबसे ज्यादा भीड़ बर्तन और सराफा कारोबारियों के यहां उमड़ती है। इन कारोबारियों ने त्योहार के लिए इस बार भी खास तैयारी की है।दुकान और शोरूमों को आकर्षक ढंग से सजाया है। ग्राहकों को रिझाने के लिए कारोबारियों ने अपने यहां नए डिजायन के लिए बर्तन और सोने-चांदी के जेवरात सजाए हैं। इन दुकानों और शोरूमों की आभा देखते ही बन रही थी।

  

28 अक्तूबर को धनतेरस की पूर्व संध्या पर पूरे दिन दुकानदार तैयारी में जुटे रहे। बर्तन कारोबारियों के यहां थोक कारोबारियों के यहां माल की आवाजाही होती रही। कारोबारियों की पूरी कोशिश है कि कोई भी ग्राहक उनके यहां से लौटकर न जाए। लिहाजा वह हर आयटम का स्टॉक कर रहे हैं। 

इन बाजारों में सबसे ज्यादा रौनक 


शहर के कमला बाजार, बागला मार्ग, मोती बाजार, बैनीगंज आदि बाजारों में ज्वेलर्स से लेकर बर्तन कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को सजाया है।यहां तक कि ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए दुकानों के . तख्त लगाकर बर्तन और जेवरातों को सजाया गया है। इनके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, दो व चारपहिया वाहनों के शोरूम में भी काफी रौनक दिखाई दी। पूरे दिन इन शोरूम पर वाहनों की बुकिंग कराने के लिए ग्राहक पहुंचते रहे। लोगों ने अपने पसंदीदा वाहन और जेवरातों की बुकिंग कराई। धनतेरस के दिन वह इनका उठान करेंगे।  

लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों व सजावटी सामान की दुकानें सजीं
सोने-चांदी और बर्तन के साथ लोग दिवाली के लिए लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों और सजावटी सामान की खरीदारी भी धनतेरस के दिन ही करेंगे। लिहाजा बाजारों में इनकी दुकानें भी जगह-जगह सज गई हैं। इन पर खरीदार भी पहुंचने लगे हैं। लोग घर सजाने के लिए कृत्रिम फूलों की झालर, लड़ियां, बंदनवार, लक्ष्मी जी के चरण चिह्न, मिट्टी के दीपक, इलेक्ट्रॉनिक झालरों की खरीदारी कर रहे हैं। रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाती झालरें ग्राहकों को बरबस ही अपनी तरफ खींच रही हैं। 

धनतेरस की पूर्व संध्या पर भी बाजारों में रही भीड़
धनतेरस की पूर्व संध्या पर भी 28 अक्तूबर को बाजारों में खरीदारी करने के लिए अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी। शहर के कमला बाजार, बागला मार्ग, रामलीला मैदान, मोती बाजार, घंटाघर, नजिहाई बाजार, नयागंज, सरक्यूलर रोड, सराफा बाजार में खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। रेडीमेड कपड़े, जूता-चप्पल, मिठाई, पूजा के सामान की खूब खरीदारी की गई। 

रोशनी से जगमगाने लगीं इमारतें  


धनतेरस के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो जाती है। यही कारण है कि धनतेरस से पहले घर, दुकान, मकान, प्रतिष्ठान और सरकारी इमारतें सजने लगी हैं। शाम ढलते ही यह इमारतें रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाने लगी हैं। बाजारों में जगमगाहट का यह नजारा देखते ही बन रहा है। 

जाम से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन ने की तैयारी
दिवाली की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ने से बाजारों में जाम लगना भी शुरू हो गया है। इससे निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। पुलिस-प्रशासन ने शहर के अंदर के प्रमुख बाजारों में पूरी तरह से बड़े वाहन, ई-रिक्शा आदि के प्रवेश पर रोक लगा दी है। सख्ती के साथ बड़े वाहनों व ई-रिक्शा के आवागमन पर रोक लगाने के लिए शहर के तालाब चौराहा, मुरसान गेट स्थित किशोर टाकीज चौराहा, कमला बाजार, सादाबाद गेट, चामड़ गेट आदि स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई। पूरे दिन कोतवाली पुलिस व ट्रैफिक पुलिसकर्मी निर्धारित स्थलों पर ड्यूटी करते नजर आए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science