खबर शहर , बरेली में इंस्पेक्टर की 'गंदी बात': फोन पर बीमार सिपाही को दी अश्लील सलाह, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश – INA
Table of Contents
बरेली के देवरनियां थाने के इंस्पेक्टर ने फोन पर बीमार सिपाही को शर्मनाक सलाह दे डाली। दरअसल, बीमारी के कारण अवकाश पर गए एक सिपाही को कॉल करके हालचाल लेने के दौरान देवरनियां के प्रभारी थानाध्यक्ष ने अश्लील बात बोल दी। इंस्पेक्टर और सिपाही के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल हो गई है। एसएसपी ने सीओ बहेड़ी अरुण कुमार को जांच सौंपकर तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है।
देवरनियां थाने के इंस्पेक्टर क्राइम के पास ही काफी समय से थाना प्रभारी की जिम्मेदारी है। थाने का एक सिपाही बीमार है जो बरेली में इलाज के बाद कहीं परिचित के पास आराम के लिए रुक गया। उसका हालचाल पूछने के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष ने कॉल की तो सिपाही ने कमजोरी का हवाला दिया। उसे स्वास्थ्य लाभ के बारे में सलाह देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष ने उससे नॉनवेज खाने के बारे में पूछा।