खबर शहर , बरेली में 17 लाख की डकैती: बदमाशों ने परिवार को चारपाई से बांधा, दो घंटे तक की लूटपाट, पुलिस ने माना चोरी – INA

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर जसरथपुर में शनिवार रात डकैती की वारदात हुई। दीवार फांदकर घर में घुसे 12 हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के पांच लोगों को एक चारपाई से बांधकर 17 लाख के गहने लूट लिए। करीब दो घंटे तक घर में लूटपाट मचाने वाले बदमाश 20 तोला सोना, आधा किलो चांदी और कुछ नकदी ले गए। पुलिस ने मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने जबरन उससे चोरी की तहरीर लिखवाई थी।
गांव उदयपुर जसरथपुर निवासी कैसर खां का दो बेटे रिफाकत और शहादत सऊदी में रहकर काम करते हैं। रिफाकत अपनी साली की शादी में घर आया हुआ है। तीसरा बेटा मुंबई और चौथा बेटा जयपुर में रहता है। कैसर के मुताबिक शनिवार रात पूरा परिवार सोया हुआ था। इसी दौरान 12 बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस आए। बदमाशों ने उसे, उसकी पत्नी खुशनुमा, रिफाकत व उसकी पत्नी शमा परवीन, शहादत की पत्नी शाहीन को एक चारपाई से बांध दिया।