खबर शहर , बेटे-बहू को मरवा कर मां बोली: 'सुंदर लड़की से शादी करवाई… बाद में पता चली बहू की सच्चाई; दोनों को समझाया था' – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा के अछनेरा के विकास और उनकी पत्नी दीक्षा हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। बेटे और बहू की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी मां ने करवाई थी। मारने का काम भी विकास और दीक्षा के अपनों ने किया है। करौली में छोटी दिवाली पर (बुधवार) को विकास और पत्नी दीक्षा को मौत के घाट उतार दिया गया था। राजस्थान की पुलिस ने मामले का खुलासा का दिया है। मां ने हत्या की साजिश रची थी और मामा ने अपने चालक के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया।