खबर शहर , भ्रष्टाचार का पुष्टाहार: एडीएम से लेकर डीपीओ तक का दामन दागदार, कइयों पर गिरी गाज; अब होगी जांच – INA
Table of Contents
उत्तर प्रदेश के आगरा में विकास भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक अधिकारियों ने खूब किरकिरी कराई। एडीएम नागरिक आपूर्ति से लेकर डीपीओ तक का दामन दागदार निकला। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दोनों अधिकारियों की जांच शुरू हो गई है। जहां एडीएम पर राशन माफिया से साठगांठ तो डीपीओ पर पुष्टाहार वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
जिले में राशन से लेकर पुष्टाहार तक की कालाबाजारी सामने आ चुकी है। कार्डधारकों को बांटे जाने वाले राशन का चावल खुले बाजारों में बिक रहा है। राशन माफिया संगठित ढंग से इसे आगरा से अन्य राज्यों में बेच रहा है। अवैध भंडारण व कालाबाजारी के आरोप में जहां एक तरफ राशन माफिया हेमेंद्र उर्फ गोपाल, सुमित अग्रवाल, मनीष आदि फरार हैं।