खबर शहर , मदरसों में बदलाव की बयार: अंग्रेजी के साथ कंप्यूटर शिक्षा में भी हासिल कर रहे महारत, सुबह सारे जहां से अच्छा – INA

अलिफ, बे, पे, ते की तालीम लेने वाले मदरसों के छात्र माइक्रोसाॅफ्ट एक्सेल और पाॅवर प्वाइंट जैसी कंप्यूटर से जुड़ी आधुनिक शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं। बदलते समय से कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए अंग्रेजी बोलना, पढ़ना और लिखना भी सीख रहे हैं।
इसके अलावा शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलों में भी हिस्सा ले रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम की वैधता पर सुनवाई करते हुए कहा कि मदरसों को कुछ अनिवार्य नियमों का पालन करने के लिए बाध्य करने वाले कानून के साथ मान्यता देेने में कोई हर्ज नहीं है।
इसी परिप्रेक्ष्य में अमर उजाला संवाददाता ने बुधवार को शहर के कुछ मदरसों की पड़ताल की तो वहां काफी बदलाव नजर आए। दीनी शिक्षा के साथ बच्चों को आधुनिक शिक्षा भी दी जा रही है।