खबर शहर , मुरादाबाद दीपोत्सव 2024: रोशनी-ड्रोन शो और आध्यात्मिकता का अनोखा संगम, नगर निगम पहली बार करवाएगा आयोजन – INA

मुरादाबाद शहर में 27 अक्तूबर को आयोजित होने वाले दीपोत्सव में भक्ति, अध्यात्म, आधुनिकता और संकल्प की शक्ति को सार्थक रूप से प्रदर्शित करने की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर निगम इस दीपोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। इस दिन शहर के आठ चुनिंदा स्थानों पर पांच लाख से अधिक दीपक जलाए जाने के साथ-साथ ड्रोन शो को आयोजित किया जाएगा।

इस ड्रोन शो की जिम्मेदारी आईआईटी दिल्ली के छात्रों को सौंपी गई है। आईआईटी दिल्ली के ये छात्र 27 अक्टूबर को 600 ड्रोन की मदद से आसमान में प्रभु श्रीराम की आकृति उकेरने के साथ-साथ राम दरबार, राम मंदिर, राम-रावण युद्ध, पुष्पक विमान की झलक दिखाएंगे। इसके साथ ही मुरादाबाद के हस्तशिल्प उत्पादों को भी आसमान पर इस ड्रोन की मदद से दिखाया जाएगा।

यह पूरा आयोजन तकरीबन 20 मिनट का होगा। ये ड्रोन शो रेलवे मैदान से संचालित किया जाएगा, जिसे शहरवासी तीन किलोमीटर दूर रहकर भी अपनी छतों पर से देख सकेंगे। इस भव्य ड्रोन शो से पहले कंपनी बाग, सर्किट हाउस, सोनकपुर स्टेडियम, पुलिस लाइन मैदान, हिंदू डिग्री कॉलेज, पारकर इंटर कॉलेज, रामलीला मैदान लाइनपार और सीएल गुप्ता घाट पर पांच लाख से अधिक दीपक जलाए जाएंगे।

शाम के समय जलाए जाने वाले दीपों की रिकॉर्डिंग ड्रोन की मदद से की जाएगी। दीपावली से पहले शहर में छाई यह रोशनी लोगों के उत्साह को बढ़ाएगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का दावा है कि यह दीपोत्सव बेहद ऐतिहासिक होगा। इस तरह का ड्रोन शो शहर में पहली बार होगा, जो लोगों की खुशियों में चार चांद लगा देगा। 

सड़कों पर लगाई गईं रंग-बिरंगी लाइटें 

दीपावली को लेकर शहर की साज-सज्जा का काम भी नगर निगम की ओर से शुरू कर दिया गया है। शनिवार को दिल्ली रोड पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गईं, जो बेहद आकर्षक लग रही थीं। सड़क किनारे खंभों पर लगाई गईं लाइटें  स्वास्तिक, लक्ष्मी जी का आसन और नमस्ते के चिह्न के रूप में दिख रही हैं, जो सड़क की सुंदरता को बढ़ाने का काम कर रही हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News