खबर शहर , मुरादाबाद में दीपोत्सव: आसमान में 600 ड्रोन से उकेरेंगे श्रीराम की आकृति, नगर निगम 27 को मनाएगा भव्य दिवाली – INA

मुरादाबाद में दिवाली से पहले ही पीतलनगरी रोशनी से जगमग होगी। नगर निगम की ओर से इस बार 27 अक्तूबर को भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। शहर के आठ स्थानों पर पांच लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से भव्य ड्रोन शो भी आयोजित होगा।
इसमें 600 ड्रोन की मदद से आसमान में अयोध्या की तरह ही भव्य रामलीला के प्रसंगों की झलकियां दिखाई जाएंगी और आसमान में ही श्रीराम की आकृति उकेरी जाएगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि दीपोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
भव्य ड्रोन शो और पांच लाख दीपक की रोशनी को देखकर शहरवासियों को एक अलग तरह के आनंद का अहसास होगा। ड्रोन शो करीब बीस मिनट का होगा। इस कार्यक्रम में तकरीबन 1500 स्कूली बच्चे, महापौर, पार्षद व अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
कहां कितने दीपक जलेंगे
कंपनी बाग 25 हजार
सर्किट हाउस 30 हजार
सोनकपुर स्टेडियम एक लाख
पुलिस लाइन मैदान एक लाख
हिंदू डिग्री कॉलेज एक लाख
पारकर इंटर कॉलेज एक लाख
रामलीला मैदान एक लाख
सीएल गुप्ता घाट दो हजार