खबर शहर , मून स्कूल ओलंपिक 2024: मुक्केबाजी में कर्नल ब्राइटलैंड के छात्रों ने दिखाया दम, हैंडबाल में केवी रहा विजेता – INA
रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से एकलव्य स्टेडियम में आयोजित मून स्कूल ओलंपिक में बृहस्पतिवार को कड़ी प्रतियोगिताएं हुईं। आयोजन में मीडिया पार्टनर अमर उजाला है। मुक्केबाजी सीनियर बालिका वर्ग में कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल विजेता, बीडी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज उप विजेता रहा। हैंडबॉल अंडर-19 बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय नंबर एक विजेता रहा।
जूनियर बालिका वर्ग में कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल विजेता और त्रिवेणी देवी इंटर कॉलेज उप विजेता रहा। सीनियर बालिका वर्ग में 45 से 48 किलो भार वर्ग में श्रीदेवी विद्या मंदिर की मोहिनी, 48 से 50 में कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल की निशिता राजपूत, 50 से 52 किलो में बीडी जैन कॉलेज की पिंकी कश्यप, 52 से 54 किलो में बीडी जैन की गुनगुन वर्मा, 54 से 57 किलो भार वर्ग में कर्नल ब्राइटलैंड की साक्षी राठौर, 57 से 60 किलो में कर्नल ब्राइटलैंड की शगुन राघव, 60 से 63 किलो कर्नल ब्राइटलैंड की सौम्या कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं।
जूनियर बालिका वर्ग में 33 से 35 किलो भार वर्ग में कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल की कृतिका जादौन, 35 से 37 किलो कर्नल ब्राइटलैंड की प्रियांशी सिंह विजेता रहीं। अन्य भार वर्गों में कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल की मानसी, अनन्या, रिद्धि, आलिया, छवि यादव पहले स्थान पर रहीं। चैंपियनशिप राष्ट्रीय मुक्केबाज सोमेश दुबे के निर्देशन में हुई। हैंडबॉल अंडर-19 बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय नंबर एक विजेता रहा। बालक वर्ष में एमडी इंटर कॉलेज ने केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 को 19-17 से पराजित कर चैंपियनशिप जीती। प्रतियोगिता विकास सविता के निर्देशन में हुई।
निशानेबाजी में सेंट एंड्रूज स्कूल अव्वल
निशानेबाजी प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल यूनिट 4 विजेता बना। अंडर-19 राइफल बालिका वर्ग में जीडी गोयंका स्कूल, बालक वर्ग में सेंट एंड्रयूज स्कूल यूनिट-2, अंडर 14 ओपन साइट राइफल वर्ग में जीडी गोयंका स्कूल, एयर पिस्टल में बाबूलाल मेमोरियल स्कूल, पीप साइट राइफल में आर्मी पब्लिक स्कूल, अंडर-14 ओपन साइट राइफल में सेंट एंड्रयूज स्कूल, एयर पिस्टल में सेंट जॉर्ज स्कूल, पीप साइट में सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल यूनिट-2 विजेता रहा।
रस्साकशी और फुटबॉल के फाइनल मुकाबले आज
रस्साकशी प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला सेंट सीएफ एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, पीली पोखर और हजारी लाल पाराशर स्कूल के बीच होगा। केंद्रीय विद्यालय और आर्मी स्कूल में फुटबाल का फाइनल होगा। राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी विजय पाठक के निर्देशन में प्रतियोगिता हो रही है।