खबर शहर , यूपीः उपचुनाव में सभी सीटों पर जनसभाएं करेंगे अखिलेश, कांग्रेस के साथ संयुक्त रैली का अभी कोई कार्यक्रम नहीं – INA
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उपचुनाव वाली सभी 9 सीटों पर दीवाली के बाद जनसभाएं करेंगे। इसके लिए सपा ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। शीघ्र ही कार्यक्रम जारी होंगे। प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवां, मीरापुर, खैर, गाजियाबाद और कुंदरकी में उपचुनाव हो रहा है। इन जिलों से सबसे ज्यादा मांग अखिलेश यादव की जनसभाएं कराने की ही आ रही हैं। इसलिए दीवाली के बाद अखिलेश यादव युद्धस्तर पर चुनावी सभाएं करेंगे।
अपनी जनसभाओं में अखिलेश जहां भाजपा की नीतियों पर हमला करेंगे, वहीं पीडीए को बंटने के नुकसान भी बताएंगे। उससे पहले सोशल मीडिया के जरिये भी इन मुद्दों पर व्यापक स्तर पर पार्टी की लाइन सामने रखने का काम किया जा रहा है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव की जनसभाएं दीवाली के तत्काल बाद प्रारंभ हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें – दिवाली को लेकर डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश, त्योहारों पर रहे पर्याप्त पुलिस बल, नुक्कड़ों पर हों एंटी रोमियो स्क्वायड
ये भी पढ़ें – यूपी उपचुनाव: जातिसूचक टिप्पणी के आरोप में फूलपुर से सपा प्रत्याशी पर एफआईआर, बयान के लिए माफी मांगी
कांग्रेस-सपा की संयुक्त रैलियों का कार्यक्रम अभी तक नहीं
हालांकि, अभी तक कांग्रेस और सपा की सयुक्त रैलियों का कोई कार्यक्रम नहीं बना है। इस बारे में सपा के नेताओं का कहना है कि इस संबंध में दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व ही बातचीत करके कोई निर्णय लेगा।
केदारनाथ सीट पर सपा ने किसी पार्टी का नहीं किया समर्थन
सपा ने उत्तराखंड के केदारनाथ सीट के उपचुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं दिया है। सपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों का पालन किया जाएगा। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड मे अपने बलबूते पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी।