खबर शहर , यूपी उपचुनाव: नतीजे से SP-BJP को मिले कई सबक, करहल-कुंदरकी से बढ़ा कॉन्फिडेंस; तीन सीटों पर बढ़ी योगी की टेंशन – INA
Table of Contents
- गाजियाबाद : भाजपा जीती, पर वोट घटा
- करहल : जीत के बाद भी सपा की चुनौती बढ़ी
- कटेहरी : कारगर रही भगवा गोलबंदी
- फूलपुर : वोट घटा, फिर भी खिला फूल
- खैर : कारगर रही जाट वोटों की लामबंदी
- कुंदरकी : भाजपा ने तोड़ा रिकॉर्ड
- मीरापुर : वोट घटा, लेकिन परीक्षा में पास हुए चौधरी
- मझवां : मान-मनौव्वल में कामयाब रही भाजपा
- सीसामऊ : कायम रहा सपा का रुतबा
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम ने सपा और भाजपा को कई सबक सिखा गए। करहल और कुंदरकी में भाजपा जहां वोटबैंक बढ़ाने में कामयाब रही, वहीं गाजियाबाद और मझवां में जीत दोहराने के बावजूद घटे वोटबैंक ने उसके लिए चुनौती बढ़ा दी है। दूसरी ओर सपा भले ही करहल और सीसामऊ सीट बचाने में कामयाब रही हो, लेकिन घटा वोटबैंक उसके लिए भी खतरे की घंटी है। पेश है सीटवार स्थिति पर आधारित रिपोर्ट…