खबर शहर , यूपी उपचुनाव: सपा के गढ़ से ही भाजपा ने पकड़ी जीत की लय, यूं ढह गया सपा का किला; कोई रणनीति न आई काम – INA

यूपी के अंबेडकरनगर में कटेहरी उपचुनाव में मतगणना के पहले दौर से ही बीजेपी ने जीत की लय पकड़ ली थी। सपा सांसद लालजी वर्मा का गढ़ माने जाने वाले टांडा ब्लॉक में मतों की गणना के दौर में भी भाजपा प्रत्याशी धर्मराज ने बढ़त बना डाली।