खबर शहर , यूपी कनेक्शन स्पष्ट: स्लीपिंग मॉड्यूल्स के जरिए प्रभाव बढ़ा रहा लॉरेंस विश्नोई गैंग, जानें कैसे मिलती है मदद – INA
लॉरेंस विश्नोई गैंग यू हीं अपना प्रभाव नहीं बढ़ा रहा है। शार्प शूटरों के साथ उसे बढ़ी संख्या में स्लीपिंग मोड्यूल्स भी सहयोग कर रहे हैं। यह अंदर खाने गैंग के सदस्यों को धनराशि, गाड़ी, रुकने के ठिकाने और बड़े कारोबारियों की रेकी कर जानकारी मुहैया करा रहे हैं। इन्हीं की बदौलत गैंग बेखौफ होकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। मथुरा में शुक्रवार को जब गैंग के ऐसे ही शार्प शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा तो यह बात संकेत करती है कि ब्रज में भी कहीं इनके स्लीपिंग मोड्यूल्स तो नहीं हैं। अन्यथा गैंग का गुर्गा दिल्ली से आगरा और फिर मथुरा कैसे पहुंचा। मथुरा में वह किससे और कहां मिलने जा रहा था।