खबर शहर , यूपी कनेक्शन स्पष्ट: स्लीपिंग मॉड्यूल्स के जरिए प्रभाव बढ़ा रहा लॉरेंस विश्नोई गैंग, जानें कैसे मिलती है मदद – INA

लॉरेंस विश्नोई गैंग यू हीं अपना प्रभाव नहीं बढ़ा रहा है। शार्प शूटरों के साथ उसे बढ़ी संख्या में स्लीपिंग मोड्यूल्स भी सहयोग कर रहे हैं। यह अंदर खाने गैंग के सदस्यों को धनराशि, गाड़ी, रुकने के ठिकाने और बड़े कारोबारियों की रेकी कर जानकारी मुहैया करा रहे हैं। इन्हीं की बदौलत गैंग बेखौफ होकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। मथुरा में शुक्रवार को जब गैंग के ऐसे ही शार्प शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा तो यह बात संकेत करती है कि ब्रज में भी कहीं इनके स्लीपिंग मोड्यूल्स तो नहीं हैं। अन्यथा गैंग का गुर्गा दिल्ली से आगरा और फिर मथुरा कैसे पहुंचा। मथुरा में वह किससे और कहां मिलने जा रहा था।


मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद यूपी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के स्लीपिंग मॉड्यूल बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को गैंग का शार्प शूटर रिफाइनरी और दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। शार्प शूटर मथुरा में किससे मिलने के लिए आ रहा था, यह सवाल भी खड़ा हुआ है। जबकि स्थानीय पुलिस शार्प शूटर को आगरा से दिल्ली जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है। जबकि खुफिया एजेंसियां उसके स्लीपिंग मॉड्यूल्स की जांच में जुटी हैं।


सबसे पहले वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अभय सिंह पर हुए कथित हमले के बाद प्रदेश में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सक्रियता सामने आई थी। अतीक-अशरफ की प्रयागराज में हत्या, पश्चिम के माफिया जीवा की लखनऊ की अदालत में हत्या और फिर बाबा सिद्दीकी की हत्या में यूपी के शूटरों का नाम आने के बाद गैंग का यूपी से कनेक्शन स्पष्ट हो गया है। अब मथुरा में शार्टशूटर की मुठभेड़ में गिरफ्तारी से ब्रज में उसके स्लीपिंग मॉड्यूल्स होने की ओर इशारा कर रहे हैं।


मथुरा में स्लीपिंग मॉड्यूल्स बनाना आसान
गैंग को मथुरा में स्लीपिंग मॉड्यूल्स बनाने के कई फायदे हैं। मथुरा की सीमा राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली लगी हुई है। मध्य प्रदेश भी ज्यादा दूर नहीं है। वहीं यहां से अपराधियों को कासगंज, बदायूं बरेली होते हुए नेपाल भागने में भी आसानी होती है।


वृंदावन में पकड़े गए हैं कई बड़े बदमाश
मथुरा-वृंदावन, गोवर्धन जैसे धार्मिक स्थल बदमाशों के लिए फरारी काटने के लिए सबसे मुफीद हैं। यहां बदमाश भेष बदलकर कई सालों तक फरारी काट चुके हैं। कई बड़े बदमाशों को पुलिस समय-समय पर वृंदावन से गिरफ्तार भी कर चुकी है। हालिया 27 सितंबर को महाराष्ट्र पुलिस ने 300 करोड़ रुपये की ठगी कर वृंदावन में छुपे बबन विश्वनाथ शिंदे को गिरफ्तार किया था।


लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर के पीछे दिल्ली की पुलिस काफी समय से लगी हुई थी। गत दिन जब उसकी मथुरा में गतिविधि सामने आयी तो वहां की पुलिस ने हमसे संपर्क किया था। बाद में रिफाइनरी पुलिस के सहयोग से शूटर को मुठभेड़ में पकड़ लिया गया। मामले में वह दिल्ली जा रहा था या किसी स्लीपिंग मॉड्यूल्स के संपर्क में था, इसकी विस्तृत जांच दिल्ली पुलिस करेगी। -शैलेष कुमार पांडेय, एसएसपी


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science