खबर शहर , यूपी के आजमगढ़ में चौंकाने वाला मामला: आरटीओ में 'मुर्दे' ने एनओसी लेकर दूसरे को बेच दी गाड़ी, ऐसे हुआ खुलासा – INA
Table of Contents
परिवहन विभाग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां ‘मुर्दे’ ने आरटीओ ऑफिस आजमगढ़ में पहुंचकर अपनी चार पहिया वाहन की एनओसी ली और दूसरे को बेच दी। मामला तब सामने आया जब ‘मुर्दे’ की पत्नी ने परिवहन विभाग से लगायत मंत्रियों और आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही आरटीओ ने गलती सुधारने के लिए एनओसी को रद्द कर दिया और आरोपी के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
गाजीपुर के सुरहुरपुर जफ्ती गांव निवासी अल्का दुबे पत्नी सुनील दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी। अल्का ने बताया कि उनके पति सुनील दुबे के नाम से एक चार पहिया वाहन था। इसका पंजीकरण आजमगढ़ के आरटीओ में था। बताया कि उनके पति की मौत 18 अक्तूबर 2023 को हो गई।
ये लगाया आरोप