आगरा नगर निगम मच्छरों से निपटने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक निजी कंपनी को काम देने की तैयारी कर ली गई है। तीन दिन तक चलने वाले पायलट प्रोजेक्ट के नतीजे सही मिलने पर कंपनी के साथ एंटी लार्वा और फॉगिंग के लिए करार कर लिया जाएगा।
अब तक ड्रोन का उपयोग कृषि क्षेत्र में ही किया जाता रहा है। इसमें एक बार में 50 एमएल केमिकल का उपयोग ही होता है। इसके टैंक में बीस लीटर केमिकल आ सकता है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। कई इलाकों में फाॅगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव करने में कठिनाइयां होती थीं।
नगर निगम प्रदेश में पहला ऐसा नगर निगम है, जहां पर एंटी लार्वा का छिड़काव ड्रोन के माध्यम से हो रहा है। देश में पहला नगर निगम है, जो फॉगिंग को ड्रोन के माध्यम से करने की कोशिश कर रहा है।