खबर शहर , ये तो हद हो गई: अपर नगर आयुक्त, पार्षद और नगर निगम की टीम…वसूली 40 लाख की चौथ, दर्ज हुआ मुकदमा – INA

मथुरा के डैंपियर नगर निवासी पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर अपर नगर आयुक्त, पार्षद, नगर निगम टीम और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 40 लाख की चौथ वसूली, गाली-गलौज, मारपीट व धमकाने की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि चौथ न देने पर उसकी जमीन की बाउंड्री तोड़ दी और निर्माण कार्य को पूरा न होने की धमकी दी।