खबर शहर , रुहेलखंड विश्वविद्यालय: 10,000 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में विशाल अव्वल, महिला वर्ग में स्वाति विजेता – INA

बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मैदान पर मंगलवार को 49वीं एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ हुआ। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों से महिला वर्ग में 36 व पुरुष वर्ग में 33 टीमों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग की 10,000 मीटर दौड़ में शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज के विशाल शेरवाल ने पहला स्थान हासिल किया। 


अमरोहा के जेएसएच कॉलेज के गौरव चौधरी ने दूसरा व एसएस कॉलेज के पवन कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में चंदौसी स्थित मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज की स्वाति पाल प्रथम, शाहजहांपुर के जीएफ कॉलेज की गंगा द्वितीय व मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज की रीता तृतीय स्थान पर रहीं।


गोला फेंक में ये जीते 
पुरुष वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में अमरोहा स्थित वाईएमएम मंडी धनौरा के प्रियांशु ने पहला, संभल के एआर कॉलेज के अधीश ने दूसरा व अमरोहा के जेएसएच कॉलेज के बलविंदर ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में गजरौला स्थित रमाबाई आंबेडकर राजकीय कॉलेज की झलक चहल प्रथम, अमरोहा के जेएसएच पीजी कॉलेज की रितिका वर्मा द्वितीय व इसी कॉलेज की बलविंदर तृतीय स्थान पर रहीं। 


लंबी कूद के पुरुष वर्ग में अमरोहा स्थित जेएसएच पीजी कॉलेज के अर्पित चौधरी ने पहला, बिजनौर स्थित वर्धमान कॉलेज के सत्यम शर्मा ने दूसरा व शाहजहांपुर स्थित एसएस कॉलेज के आशु ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, महिला वर्ग में अमरोहा स्थित जेएसएच पीजी कॉलेज की हिमांशी चौधरी प्रथम व अब्दुल रजाक कॉलेज की पिंकी ने दूसरा स्थान हासिल किया। 


इससे पहले 50वीं स्वर्ण जयंती दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह व विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी यशपाल राणा ने विश्वविद्यालय का झंडा फहराया। 


शुभारंभ वित्त अधिकारी विनोद कुमार, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार, उप कुलसचिव सुनीता यादव ने किया। विश्वविद्यालय मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के वर्तमान उपाध्यक्ष गुलफाम अली के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण किया गया। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News