विद्युत व्यवस्था में निजीकरण के साथ अन्य मांगो को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने डिस्कॉम से मिला और समस्याओं से अवगत कराया। इसके साथ ही समस्याओं के खिलाफ आने वाली 3 दिसम्बर को सत्याग्रह का नोटिस भी दिया।
बताते चलें कि पूर्वांचल विद्युत निगम वाराणसी एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा के बिनिवेश और निजी कम्पनियों के साथ संयुक्त उद्यम बनाए जाने के परिणामस्वरूप निगमों में कार्यरत संविदा कर्मियों की रोज़ी पर उत्पन्न ख़तरे को देखते हुए विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उप्र द्वारा संयुक्त उद्यम बनाए जाने की कारवाई को रोकने की माँग को प्रमुखता से उठाया।
3 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार को प्रदेश सहित पूर्वांचल के हर ज़िले में सत्याग्रह किए जाने की नोटिस शम्भू कुमार,आईएएस प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल डिस्कॉम को दिया। संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश कुमार राय ने बताया कि संगठन द्वारा संविदा में कार्यरत श्रमिकों को न्यूनतम 22000 एवं लाइनमैन और कम्प्यूटर आपरेटर को 25000 वेतन दिए जाने और सेवा अवधि की उप्र 58 वर्ष किए जाने सहित सात लम्बित मांगों का जल्द निपटारा किए जाने की मांग की गई है ।