खबर शहर , वीडीए बोर्ड बैठक: एग्रीमेंट में गड़बड़ी पर अब बिल्डरों पर भी होगी कार्रवाई, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी – INA

जमीन मालिक और बिल्डर्स एग्रीमेंट के तहत अब बिल्डरों पर भी कार्रवाई होगी। अब तक विकास कार्य के दौरान गड़बड़ियां मिलने पर बिल्डरों पर कार्रवाई नहीं हो पाती थी। बिल्डर की गलती पर भी जमीन मालिकों पर ही कार्रवाई होती थी। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम के तहत वीडीए कार्रवाई करेगा।

यह निर्णय मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को वीडीए सभागार में हुई वीडीए बोर्ड की 132वीं बैठक में लिया गया। बैठक में इंग्लिशिया लाइन में जवाहर लाल नेहरू व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के पुनर्विकास के लिए एनबीसीसी के साथ एमओयू कराने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। लालपुर में लैंडमार्क टावर तीन के पीछे आरक्षित भूमि पर वीडीए लाइब्रेरी और चार तल का कम्युनिटी सेंटर बनाएगा। वीडीए की अनिस्तारित संपत्तियों को अलोकप्रिय घोषित करने का प्रस्ताव पास हुआ।

खजुरी स्थित डीआईजी कॉलोनी में वीडीए के अधिकारियों के लिए आवास बनाया जाएगा। इसके अलावा प्लॉट संख्या-34 पर पुनर्निर्माण का अनुमोदन किया गया। इससे 10 आवास अधिकारी और कर्मचारी के लिए बनकर तैयार होंगे। भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 में संशोधन के प्रस्ताव आया। जिसमें पेट्रोल पंप/पेट्रोल स्टेशन और होटल निर्माण के लिए भूखंड आकार मानकों में बदलाव को शामिल किया गया। पेइंग गेस्ट के मानकों में शिथिलता के संबंध में प्रस्ताव आया। ट्रांसपोर्ट नगर योजना के तहत नियोजित कुछ भूखंडों को इ ऑक्शन के माध्यम से विक्रय किया जाएगा। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बोर्ड के समक्ष प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण किया। बैठक का संचालन वीडीए के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने किया।

वरुणा किनारे अवैध निर्माण रोकने के लिए तैनात होंगे पूर्व सैनिक


वरुणा किनारे के वार्ड में अवैध निर्माण रोकने के लिए पूर्व सैनिकों की भी तैनाती की जाएगी। वीडीए की किराये पर आवंटित संपत्तियों को क्रय करने के इच्छुक मूल आवंटियों को एकमुश्त भुगतान पर 20 प्रतिशत की छूट दिए जाने का प्रस्ताव पास किया। प्रत्येक गैर आवासीय बिल्डिंग जिसका प्लॉट एरिया 300 वर्ग मीटर से अधिक है। उसे अपने रिसेप्शन/एंट्री प्वाइंट पर प्राधिकरण से स्वीकृत नक्शा क्यूआर कोड के रूप में और स्वीकृति का सर्टिफिकेट लगाना आवश्यक होगा।
 
वीडीए बोर्ड के सदस्य ने शहर की कई समस्याएं उठाई
वीडीए बोर्ड के सदस्य अंबरीष सिंह भोला ने नटिनिया दाई के खराब मार्ग, शहर में वीडीए की ओर से तोड़े गए भवनों के खतरनाक हिस्से को हटाने, अविकसित क्षेत्र में नक्शा पास कराने की दिक्कत खत्म करने, सप्तसागर दवा मंडी के बेसमेंट में दुकानों से होने वाले जाम की समस्या उठाई गई। जिस पर विचार किया गया।

कॉमिक पुस्तिका का विमोचन


बोर्ड बैठक के बाद मानकों के अनुसार भवन बनाए जाने के लाभ को जन-सामान्य तक पहुंचाने के लिए एक कॉमिक पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस पुस्तिका के माध्यम से नागरिकों को भवन निर्माण से संबंधित नियमों और मानकों के बारे में सरल और प्रभावी जानकारी दी जाएगी।

बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में बोर्ड के सदस्य प्रदीप अग्रहरि, साधना वेदांती के अलावा जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन, वीडीए के अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, संयुक्त सचिव परमानंद यादव, अधीक्षण अभियंता अजय पवार तथा एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन, क्लस्टर हेड रोहित खन्ना, संतोष कुमार मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News