खबर शहर , वृंदावन में चल रहा फ्रॉड: बड़े-बड़े होटल और चर्चित गेस्ट हाउस…ऑनलाइन बुकिंग के समय बरतें सावधानी, ऐसे बचें – INA
![खबर शहर , वृंदावन में चल रहा फ्रॉड: बड़े-बड़े होटल और चर्चित गेस्ट हाउस…ऑनलाइन बुकिंग के समय बरतें सावधानी, ऐसे बचें – INA खबर शहर , वृंदावन में चल रहा फ्रॉड: बड़े-बड़े होटल और चर्चित गेस्ट हाउस…ऑनलाइन बुकिंग के समय बरतें सावधानी, ऐसे बचें – INA](http://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/29/farada-kasa_38af3c956687317277e63ade12a591e2.jpeg?w=750&dpr=1.0)
मथुरा के चर्चित गेस्ट हाउस की मिलती-जुलती फेक ई-मेल आईडी बनाकर जालसाजों ने सस्ते दामों में किराये पर कमरा बुकिंग का झांसा देकर कई पर्यटकों से हजारों रुपये ठग लिए। बुकिंग के बाद गेस्ट हाउस के पते पर पहुंचे पर्यटकों से मामला पकड़ में आ गया। वृंदावन के इस्काॅन गेस्ट हाउस के संचालक ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।