खबर शहर , संभल में सनसनी: प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी विधवा… पुलिस ने नहीं सुनी, चौकी के सामने खुद को आग लगाई – INA
Table of Contents
संभल कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में पुलिस चौकी के बाहर बृहस्पतिवार की शाम चौधरी सराय निवासी 35 वर्षीय महिला ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। महिला का कहना है कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं कर रही है। इससे आहत होकर जान देने का प्रयास किया है।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। महिला विधवा है और उसके तीन बच्चे हैं। मोहल्ले के ही युवक से उसका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।