खबर शहर , सराफा डकैती कांड: एक लाख के इनामी डकैत को एसटीएफ ने दबोचा, दिनदहाड़े वारदात को दिया था अंजाम; दो अभी भी फरार – INA

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एसटीएफ ने सोमवार की रात सराफा डकैती कांड में फरार चल रहे एक लाख के इनामी डकैत अंकित यादव को गिरफ्तार किया है। बीती 28 अगस्त को घटना को अंजाम दिया गया था। दो बदमाश अभी भी फरार हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है। इससे पहले दो डकैत मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं। नौ बदमाश जेल में हैं।

बताते चलें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सराफ की दुकान में 28 अगस्त को दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसमें अंकित यादव, मंगेश यादव, अरबाज, फुरकान और अनुज प्रताप सिंह शामिल थे। ये पांचों असलहा लेकर दुकान में घुसकर डकैती करके भाग निकले थे। 

यह भी पढ़ेंः- 
सर्वे में खुलासा: बचत ज्यादा और कम खर्च में यूपी की महिलाएं बेजोड़, उधार से बनाए रखती हैं दूरी, ये राज्य टॉप पर


नौ बदमाश भेजे जा चुके जेल

इस वारदात में कुल 15 बदमाश शामिल थे। इनमें 14 के नाम जांच के दौरान सामने आ गए थे। इनमें से डकैती का मास्टरमाइंड विपिन सिंह दूसरे केस में रायबरेली कोर्ट में सरेंडर करके पहले ही जेल चला गया था। उसको रिमांड लेकर पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद उसके अलावा आठ और बदमाशों को जेल भेजा गया। 
 


लूट का माल किया गया बरामद

दुकान में घुसकर डकैती करने वाले मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था। साथ ही दुकान से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया गया है। मामले में अंकित यादव, अरबाज और फुरकान फरार चल रहे थे। सोमवार की रात एसटीएफ ने अंकित यादव को भी दबोच लिया। अंकित, मूल रूप से प्रतापगढ़ के हरिपुरा थाना क्षेत्र के आसपुर देवसरा का रहने वाला है। 

यह भी पढ़ेंः- शुरू हुआ दीपोत्सव: धनतेरस आज, जानिए खरीदारी का शुभ मुहूर्त, इस समय सामान की खरीद करने से बचें

 


बताया जा रहा है कि अंकित को प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से 755 ग्राम चांदी और 2800 रुपये बरामद हुए हैं।  एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि अंकित, अरबाज और फुरकान पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है। जो डकैत पकड़े नहीं गए हैं। उनकी तलाश में टीमें लगी हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science