खबर शहर , ससुराल में की ऐसी हरकत: भूल गए वो दामाद है…सास-ससुर ने जमकर की पिटाई, देखती रही पत्नी; इसलिए नहीं बचाया – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दामाद की ससुराल में ही पिटाई कर दी गई। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि पत्नी से झगड़े के बाद वो ससुराल पहुंचा था। पीड़ित दामाद ने पुलिस को बताया कि पत्नी ने भी अपने घरवालों का विरोध नहीं किया। ससुराल वालों ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें –
एटा में दर्दनाक हादसा: पिता का कट गया हाथ, बेटे का कुचला सिर…दृश्य देख कांप गए लोग, मैक्स गाड़ी ने ली दोनों की जान