आगरा में हवा की रफ्तार बढ़ने और धूप खिलने के कारण बृहस्पतिवार को भी आगरा का एक्यूआई 118 दर्ज किया गया। शहर में सबसे साफ हवा दयालबाग की रही, जबकि स्मार्ट सिटी के सेंसर में राजपुर चुंगी, फतेहाबाद रोड और ताजमहल के पास प्रदूषण ज्यादा दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बृहस्पतिवार शाम को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आगरा का एक्यूआई 118 पर रहा। पीएम 2.5 कणों की मात्रा में भी कमी रही और यह 250 के आसपास ही बना रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑटोमेटिक स्टेशनों में सबसे अच्छी हवा दयालबाग की रही, जहां एक्यूआई 92 दर्ज किया गया। संजय प्लेस इन स्टेशनों में सबसे प्रदूषित रहा, लेकिन यहां भी एक्यूआई 137 दर्ज की गई। हालांकि बोर्ड के आंकड़ों के उलट स्मार्ट सिटी के सेंसरों में प्रदूषण की मात्रा दो से तीन गुना तक रही। कलाकृति, फतेहाबाद रोड, शमशाबाद रोड, सिकंदरा समेत कई जगह हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी की मिली।