खबर शहर , सांसों पर संकट: दयालबाग की हवा अच्छी, राजपुर चुंगी की खराब…पीएम 2.5 कणों की मात्रा में भी रही कमी – INA

Table of Contents

आगरा में हवा की रफ्तार बढ़ने और धूप खिलने के कारण बृहस्पतिवार को भी आगरा का एक्यूआई 118 दर्ज किया गया। शहर में सबसे साफ हवा दयालबाग की रही, जबकि स्मार्ट सिटी के सेंसर में राजपुर चुंगी, फतेहाबाद रोड और ताजमहल के पास प्रदूषण ज्यादा दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बृहस्पतिवार शाम को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आगरा का एक्यूआई 118 पर रहा। पीएम 2.5 कणों की मात्रा में भी कमी रही और यह 250 के आसपास ही बना रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑटोमेटिक स्टेशनों में सबसे अच्छी हवा दयालबाग की रही, जहां एक्यूआई 92 दर्ज किया गया। संजय प्लेस इन स्टेशनों में सबसे प्रदूषित रहा, लेकिन यहां भी एक्यूआई 137 दर्ज की गई। हालांकि बोर्ड के आंकड़ों के उलट स्मार्ट सिटी के सेंसरों में प्रदूषण की मात्रा दो से तीन गुना तक रही। कलाकृति, फतेहाबाद रोड, शमशाबाद रोड, सिकंदरा समेत कई जगह हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी की मिली।
 


इस मामले में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ. विश्वनाथ शर्मा का कहना है कि आगरा स्मार्ट सिटी के सेंसरों के आंकड़ों को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप से जोड़ने के लिए पत्र भेजा गया था, लेकिन बोर्ड ने स्पष्ट इंकार कर दिया। दोनों की तकनीक और सेंसरों में अंतर है।

ये भी पढ़ें –  UP: ठंडी रोटी ने शादी में कराया बवाल, भिड़े बराती-घराती… तभी दूल्हे की बहन संग हुआ ऐसा कांड; मच गई अफरा-तफरी

 


ये हैं यूपीपीसीबी के आंकड़े
जगह एक्यूआई
दयालबाग 92
रोहता 114
संजय प्लेस 137
आवास विकास 120
शाहजहां पार्क 120
शास्त्रीपुरम 124


ये हैं स्मार्ट सिटी के आंकड़े
जगह एक्यूआई
राजेश्वर मंदिर 451
धूलियागंज 419
पुरानी मंडी 349
चीलघर 305
जीपीओ 348
कलाकृति 395
राजामंडी 340
सिकंदरा 341
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News