खबर शहर , सांसों से खिलवाड़: स्प्रिंकलर बंद हुआ तो खराब हो गई संजय प्लेस की हवा, एक्यूआई में आई गिरावट – INA

Table of Contents

आगरा के संजय प्लेस ऑटोमैटिक स्टेशन पर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव बंद कराने के बाद पहले ही दिन हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इससे पहले संजय प्लेस की हवा की गुणवत्ता 200 से नीचे ही बनी हुई थी, लेकिन उपकरणों पर पानी का छिड़काव बंद हुआ तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार चला गया और पूरे दिन प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बना रहा। महज एक दिन बाद ही शहर की हवा की गुणवत्ता हर केंद्र पर ही बिगड़ी।

अमर उजाला ने नगर निगम परिसर की छत पर रखे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रदूषण मापने वाले उपकरणों पर किए जा रहे पानी के छिड़काव की खबर प्रकाशित की थी। सांसों के साथ हो रहे छलावे का खुलासा किया था, जिसे मंगलवार को बंद करा दिया गया। महज एक दिन बाद बुधवार को जब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट जारी की तो संजय प्लेस में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यह 211 तक पहुंची, जबकि स्प्रिंकलर लगे होने पर यह 128 पर थी। इसी तरह यहां पीएम-2.5 कणों की मात्रा 355 तक पहुंच गई, जबकि पीएम 10 कण 203 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक दर्ज किए गए।

ये भी पढ़ें –  
दूधिया की हत्या: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर हुई वारदात, हमलावरों ने सिर में मारी गोली

 


दो दिन में ही एक्यूआई के बदले आंकड़े
स्टेशन 11 नवंबर 13 दिसंबर
संजय प्लेस 128 211
शाहजहां पार्क 74 154
मनोहरपुर 81 118
सेक्टर 3बी 101 163
रोहता             57 91
शास्त्रीपुरम 104 141
 


शाहजहां पार्क में हरियाली के बीच रखे उपकरण
प्रदूषण मापने के लिए लगाए गए ऑटोमैटिक स्टेशन के उपकरणों को ताजमहल के पास शाहजहां पार्क में घने पेड़ों के बीच हरियाली वाली जगह रखा गया है। यहां से सड़क की दूरी काफी है। पार्क के अंदर रखे गए ऑटोमैटिक स्टेशन के उपकरणों से भी दो दिन पहले तक एक्यूआई 74 दर्ज किया गया था, लेकिन खुलासे के एक दिन बाद ही यहां भी एक्यूआई 154 तक पहुंच गया। पर्यावरणविद डॉ. शरद गुप्ता ने टीटीजेड चेयरमैन से एक्यूआई दर्ज करने वाले उपकरणों के साथ की जा रही छेड़छाड़ और गड़बड़ियों को बंद कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की असल स्थिति सामने आने दी जाए, जिससे इससे निपटने के असल प्रयास किए जाएं। भगवान टॉकीज के पास और ताज के पास पुरानी मंडी पर प्रदूषण मापने के उपकरण लगाए जाएं ताकि असली आंकड़े सामने आ सकें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News