खबर शहर , सांसों से खिलवाड़: स्प्रिंकलर बंद हुआ तो खराब हो गई संजय प्लेस की हवा, एक्यूआई में आई गिरावट – INA
आगरा के संजय प्लेस ऑटोमैटिक स्टेशन पर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव बंद कराने के बाद पहले ही दिन हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इससे पहले संजय प्लेस की हवा की गुणवत्ता 200 से नीचे ही बनी हुई थी, लेकिन उपकरणों पर पानी का छिड़काव बंद हुआ तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार चला गया और पूरे दिन प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बना रहा। महज एक दिन बाद ही शहर की हवा की गुणवत्ता हर केंद्र पर ही बिगड़ी।
अमर उजाला ने नगर निगम परिसर की छत पर रखे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रदूषण मापने वाले उपकरणों पर किए जा रहे पानी के छिड़काव की खबर प्रकाशित की थी। सांसों के साथ हो रहे छलावे का खुलासा किया था, जिसे मंगलवार को बंद करा दिया गया। महज एक दिन बाद बुधवार को जब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट जारी की तो संजय प्लेस में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यह 211 तक पहुंची, जबकि स्प्रिंकलर लगे होने पर यह 128 पर थी। इसी तरह यहां पीएम-2.5 कणों की मात्रा 355 तक पहुंच गई, जबकि पीएम 10 कण 203 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक दर्ज किए गए।
ये भी पढ़ें –
दूधिया की हत्या: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर हुई वारदात, हमलावरों ने सिर में मारी गोली