खबर शहर , साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग: करीब 40 लाख का सामान जला; ऊपरी मंजिल पर सो रहे परिवार लोगों ने भागकर बचाई जान – INA
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार की रात साड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। आग से 30 से 40 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के ऊपर रह रहे परिवार के लोगों ने भागेकर जान बचाई। रात्रि में पहुंची पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मामला उत्तर थाना क्षेत्र के जलेसर रोड लोहिया नगर का है। यहां के निवासी संजीव जैन की मुखिया साड़ी भंडार के नाम से दुकान है। उनका छोटा भाई परिवार के साथ दुकान के ऊपरी मंजिल में रहता है। शनिवार रात करीब दो बजे दुकान में से अचानक धुआं निकलने से ऊपर सो रहे लोगों को सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी।