खबर शहर , साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग: करीब 40 लाख का सामान जला; ऊपरी मंजिल पर सो रहे परिवार लोगों ने भागकर बचाई जान – INA

Table of Contents

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार की रात साड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। आग से 30 से 40 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के ऊपर रह रहे परिवार के लोगों ने भागेकर जान बचाई। रात्रि में पहुंची पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

मामला उत्तर थाना क्षेत्र के जलेसर रोड लोहिया नगर का है। यहां के निवासी संजीव जैन की मुखिया साड़ी भंडार के नाम से दुकान है। उनका छोटा भाई परिवार के साथ दुकान के ऊपरी मंजिल में रहता है। शनिवार रात करीब दो बजे दुकान में से अचानक धुआं निकलने से ऊपर सो रहे लोगों को सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी। 


उन्होंने उठकर देखा तो नीचे दुकान में आग लगी हुई थी। आनन-फानन में उन्होंने दूसरे दरवाजे से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस व फायर ब्रिगेड को दुकान में आग लगने की घटना की जानकारी दी। आग लगने की जानकारी होते ही सीएफओ सतेंद्र कुमार पांडेय एवं एफएसओ दुर्गेश कुमार सिंह मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों के साथ पहुंच गए। 
 


करीब ढाई घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक दुकान में रखा हुआ सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान स्वामी का कहना है की आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है। संभावना व्यक्त की जा रही है की शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है। 
 


गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। दीपावली और करवा चौथ के त्यौहार को लेकर दुकान में लाखों का सामान मंगाया था जो जलकर राख हो गया है। आसपास के लोगों का कहना था कि कर्जा लेकर करवाचौथ एवं दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए माल भरवाया था। तो जलकर स्वाहा हो गया।
 


सीएएफओ सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगने की संभावना है। आग की सूचना पर पूरी टीम मौके पर गई थी। ढाई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। त्योहार पर व्यापारी दुकानों में अधिक भंडारण न करें। सीढ़ियों पर कोई सामान न रखें। प्रवेश व निकास द्वार को अवरुद्ध न करें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News