उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ स्थित एक मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इसके बाद अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा कि मैं अपनी टीम की ओर से योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं। क्योंकि यह हमारी फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षण है।
अभिनेता ने कहा कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसे सिनेमा के माध्यम के आप लोगों तक पहुंचाने में 22 वर्ष लग गए। यूपी सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है। मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती है। अभिनेता ने सभी से फिल्म देखने का आग्रह किया।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्लासियो मॉल में गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया है।
पीएम मोदी और गृहमंत्री भी कर चुके तारीफ
शहीद पथ स्थित फिनिक्स पलासियो मॉल में फिल्म का सुबह 11.30 बजे विशेष शो रखा गया। सीएम के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी भी फिल्म देखने पहुंचे। सीएम योगी ने फिल्म देखने के बाद कहा कि फिल्म में सच दिखाया गया है। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।
VIDEO | “I would just like to thank Yogi Adityanath on the behalf of my team as this is a very important moment for our movie,” says actor Vikrant Massey after UP CM Yogi Adityanath watched his movie ‘#TheSabarmatiReport‘ at a mall in Lucknow earlier today.