खबर शहर , सुहाग उजड़ने का सदमा: पति की लाश से लिपट गई…रोने की आवाज तक न आई, पत्नी ने भी तोड़ दिया दम; मचा कोहराम – INA
Table of Contents
आगरा के थाना बासौनी के खिल्ली गांव के राम अवतार भदौरिया ( 58) की ब्रहस्पतिवार की रात हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वह ठेकेदारी पर हलवाई का काम करते थे। शुक्रवार तड़के 4 बजे उनका शव गांव पहुंचा था। शव को देख सदमे में आई पत्नी ऊषा देवी ने दम तोड़ दिया। दंपत्ति की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। मृतक दंपत्ति ने अपने पीछे तीन विवाहित पुत्र छोड़े हैं।