खबर शहर , सेहत की बात: डेंगू-चिकनगुनिया का भ्रम पैदा कर रहा बुखार, मरीजों में घट रही प्लेटलेट्स; पढ़ें डॉक्टर की सलाह – INA

राजधानी लखनऊ के सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में इन दिनों नॉन डेंगू वायरल सिंड्रोम के मरीज सामने आ रहे हैं। प्लेटलेट्स घटकर 50 हजार तक पहुंच रही है। लक्षण भी डेंगू जैसे देखे जा रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।

नॉन डेंगू वायरल सिंड्रोम के मरीजों में भी डेंगू की तरह टोटल ल्यूकोसाइट काउंट (टीएलसी) भी घट रही है। ऐसे मरीजों की रिपोर्ट व लक्षण देखकर डॉक्टर डेंगू मानकर ही इलाज कर रहे हैं। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण के मुताबिक, डेंगू जैसे लक्षण वाले रोजाना आठ से दस मरीज भर्ती हो रहे हैं। इनकी डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।

 


सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना इमरजेंसी में भर्ती होने वालों में ऐसे दो से तीन मरीज होते हैं, जिनकी प्लेटलेट्स 50 हजार तक पहुंच जा रही है। हालांकि इनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।

यह भी पढ़ेंः- खुशखबरी: छठ पूजा पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार वालों को मिलेगी राहत; पढ़ें टाइम टेबल और रूट चार्ट
 


वर्ष 2016 में बड़ी तादाद में मिले थे ऐसे केस

डॉक्टरों के मुताबिक वर्ष 2016 में फैजुल्लागंज, केशवनगर, खदरा समेत कई इलाकों में नॉन डेंगू वायरल सिंड्रोम के मरीज मिले थे। इनकी डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव आ रही थी। प्लेटलेट्स घटकर तीस हजार के नीचे तक पहुंच रही थी।
 


सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव की सलाह-

नॉन डेंगू सिंड्रोम के मरीज क्या करें

  • भरपूर पानी पीएं, फलों का रस, नारियल पानी पीएं ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।
  • जितना हो सके आराम करें। इससे बुखार से जल्द ठीक होने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः- UP News: सरकार पर बरसीं मायावती, बोलीं- हजारों स्कूलों को बंद करने का फैसला उचित नहीं, बेहतर सुधार का जरूरत
 


लक्षणों पर नजर रखें

  • बुखार व रक्तस्राव पर लगातार ध्यान दें और डॉक्टर से सलाह लें।
  • नियमित रूप से प्लेटलेट्स की जांच कराते रहें।


क्या न करें

  • गरिष्ठ, मसालेदार या ज्यादा तेल से बने भोजन से परहेज करें। इस प्रकार के भोजन पेट से जुड़ी परेशानियों का कारण बन सकते हैं।
  • व्यायाम करने से बचें।
  • अपनी मर्जी से दवाइयां न लें।

यह भी पढ़ेंः- अखिलेश के निशाने पर योगी सरकार: बोले- भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का अपनाया जा रहा हर हथकंडा
 


केस-1 

फैजुल्लागंज के रहने वाले सुमित मिश्रा (35) को हफ्ते भर बुखार आया था। डॉक्टर ने डेंगू के लक्षण दिखने पर जांच करवाई। पता चला कि मरीज की प्लेटलेट्स काउंट 51 हजार पहुंच गई थी, जबकि डेंगू रिपोर्ट निगेटिव आई। दूसरे दिन निजी लैब से भी एलाइजा जांच कराई, लेकिन इसकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई।
 


केस 2 

त्रिवेणीनगर की रहने वाली रुचि (35) को चार दिन से तेज बुखार आ रहा था। बुखार के साथ कमजोरी महसूस हो रही थी। शरीर पर लाल दाने पड़ गए। बलरामपुर की ओपीडी में डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया की जांच कराई। सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं। एक दिन बाद दोबारा सैंपल देकर जांच कराई, मगर रिपोर्ट निगेटिव आई। प्लेटलेट्स घटकर 79 हजार बची थी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science