खबर शहर , सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप: सेमीफाइनल में लक्ष्य… सिंधू और रजावत, भारतीय शटलरों का दमदार प्रदर्शन जारी – INA

Table of Contents

राजधानी लखनऊ में भारतीय शटलरों का सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप में चमकदार प्रदर्शन जारी रहा। पुरुष एकल में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन और दूसरी वरीयता प्राप्त प्रियांशु रजावत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि, महिला एकल में शीर्ष वरीय पीवी सिंधू ने अंतिम चार का टिकट हासिल किया। 

प्रतियोगिता में भारत की तनीषा क्रास्टो ने मिश्रित युगल और महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा महिला युगल में दूसरी वरीय त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। 
यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही प्रतियोगिता में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने भारत के ही माइसनम लुआंग मेरबा के खिलाफ 21-8, 21-19 से आसान जीत दर्ज की। लक्ष्य सेन को दूसरे गेम में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा, लेकिन निर्णायक मौके पर उन्होंने अंक बटोरकर अंतिम चार में प्रवेश किया। 
लक्ष्य का अब अगले दौर में जापान के शोगो ओगावा से मुकाबला होगा, जिन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त भारत के आयुष शेट्टी को 21-7, 21-14 से हराया। पुरुष एकल में दूसरी वरीय भारत के प्रियांशु राजावत ने वियतनाम के गुयेन हे डांग को 21-13, 21-8 से हराया। 
प्रियांशु की अब सेमीफाइनल में सिंगापुर के चौथी वरीय जिया हेंग जेसन तेह से टक्कर होगी, जिन्होंने भारत के संजीवी सतीश कुमार को 21-10, 22-20 से हराया। महिला एकल में शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधू ने चीन की डाई वांग को 21-15, 21-17 से हराया। 
इस मुकाबले को जीतने के लिए विश्व में 18वीं वरीयता प्राप्त सिंधू को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में उन्होंने लय हासिल कर ली। सिंधू का सेमीफाइनल में सामना भारत की उन्नति हुड्डा से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में अमेरिका की इशिका जायसवाल को 21-16, 21-9 से पराजित किया। 
प्रतियोगिता के मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीय भारत के ध्रुव कपिला व तनीषा क्रास्टो ने मलेशिया के लू बिंग कू व हो लो यी को 21-16, 21-13 से हराया। फिर महिला युगल में ओलंपियन अश्विनी पोनप्पा के साथ उतरी तनीषा क्रैस्टो ने पांचवीं वरीय हमवतन श्रुति मिश्रा व प्रिया कोन्जेंगबम को 21-12, 17-21, 21-16 से हराते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। 
प्रतियोगिता के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीय त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद ने छठीं वरीय मलेशिया की गो पेई की व तेओह मेई जिंग को 21-8, 21-15 से और चीन की बाओ ली जिंग व ली कियान ने चौथी वरीय भारत की रितुपर्णा पांडा व स्वेतपर्णा पांडा को 21-9, 21-4 से हराते हुए बाहर का रास्ता दिखाया। 
पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में भारत के ईशान भटनागर व शंकर प्रसाद उदयकुमार के साथ साई प्रतीक व पृथ्वी के.राय भी अंतिम चार में पहुंचे गए। ईशान और शंकर प्रसाद ने मलयेशिया के तीसरी वरीयता प्राप्त कांग काई जिंग व आरोन ताई को 21-12, 30-29 और साई प्रतीक व पृथ्वी के.राय ने मलयेशिया के लिम टी जाइन व वांग तेन ची को कड़े मुकाबले में 12-21, 21-11, 21-16 से पराजित किया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News